Move to Jagran APP

मिथिला, गोंदिया, कमला गंगा समेत 36 ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर, अनदेखा करने पर बढ़ सकती परेशानी

सोनपुर रेल मंडल के बरौनी जंक्शन पर एनआइ कार्य के लिए ट्रेनों के परिचालन में किया गया है बदलाव। इसकी वजह से दो दिसंबर से लेकर आठ दिसंबर तक सामान्य व्यवस्था प्रभावित रहेंगीं। कुछ ट्रेनें रद कर दी गई हैं तो कुछ के मार्ग में बदलाव कर दिया गया है।

By Prakash KumarEdited By: Ajit kumarPublished: Wed, 30 Nov 2022 01:34 PM (IST)Updated: Wed, 30 Nov 2022 01:34 PM (IST)
मिथिला, गोंदिया, कमला गंगा समेत 36 ट्रेनों को लेकर बड़ी खबर, अनदेखा करने पर बढ़ सकती परेशानी
यात्रा आरंभ करने से पहले इसे जरूर चेक कर लें। फाइल फोटो

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण 2 से 8 दिसंबर तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी। इसको लेकर मिथिला एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, कमला गंगा इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित 36 ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है। इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस समेत 25 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर किया जाएगा। 7 ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन, 5 ट्रेनों को पुर्ननिर्धारित और 5 ट्रेनों को नियंत्रित कर परिचालित की जाएगी।

loksabha election banner

रद रहने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें :

  • - ट्रेन संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस - 3 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस - 4 से 9 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस - 5 से 7 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल - 4 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल - 5 से 9 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल - 5 एवं 6 दिसंबर को।
  • - ट्रेन संख्या 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल - 6 एवं 7 दिसंबर को।
  • - ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस - 5 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस - 6 से 9 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस - 5 से 7 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस - 6 से 8 दिसंबर तक।

रद रहने वाली सवारी गाड़ी :

  • - ट्रेन संख्या 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल - 6 से 9 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल - 6 से 9 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल - 5 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल - 5 से 7 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल - 6 से 9 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल - 5 से 7 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल - 6 से 8 दिसंबर तक।
  • - ट्रेन संख्या 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल - 7 से 9 दिसंबर तक।

परिवर्तित मार्ग कर परिचालित की जाने वाली ट्रेनें 

  • - 6 से 8 दिसंबर तक सहरसा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर चलायी जाएगी।
  • - 6 एवं 7 दिसंबर को राजेन्द्रनगर एवं कामाख्या से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13248/13247 राजेन्द्रनगर-कामाख्या-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस किउल-जमालपुर -मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 6 से 8 दिसंबर तक सियालदह एवं बरौनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस मोकामा-पटना-पाटिलपुत्र-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 से 7 दिसंबर तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असाम एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 4 एवं 5 दिसंबर को लालगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 से 7 दिसंबर तक जोगबनी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 से 7 दिसंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर -नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 से 7 दिसंबर तक कटिहार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 से 7 दिसंबर तक अमृतसर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस वाया समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।
  • - 5 से 7 दिसंबर तक दिल्ली एवं अलीपुरद्वार से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15484/15483 दिल्ली-अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस पटना-मोकामा-किउल- मालदा टाउन-कुमेदपुर-किशनगंज के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 दिसंबर को सिलचर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14037 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मालदा टाउन-किउल-मोकामा-पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 दिसंबर को फिरोजपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 14620 फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस पटना-किउल-मालदा टाउन के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 दिसंबर को बाड़मेर खुलने वाली ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 6 दिसंबर को कटिहार खुलने वाली ट्रेन संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-जमालपुर-किउल के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 5 दिसंबर को डिब्रूगढ़ खुलने वाली ट्रेन संख्या 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 6 दिसंबर को सहरसा खुलने वाली ट्रेन संख्या 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 6 दिसंबर को नाहरलगुन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22411 नाहरलगुन आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 7 दिसंबर को सहरसा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।
  • - 7 दिसंबर को गुवाहाटी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया किशनगंज-कुमेदपुर-मालदा टाउन-किउल-मोकामा -पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 6 दिसंबर को भगत की कोठी से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।
  • - 7 दिसंबर को बीकानेर खुलने वाली ट्रेन संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।
  • - 7 दिसंबर को टाटा खुलने वाली ट्रेन संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 7 दिसंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल खुलने वाली ट्रेन संख्या 15645 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 7 दिसंबर को कामाख्या खुलने वाली ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जाएगी।
  • - 7 दिसंबर को डिब्रूगढ़ खुलने वाली ट्रेन संख्या 15646 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जाएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.