Move to Jagran APP

ED की पूर्व सीएम ओपी चौटाला पर बड़ी कार्रवाई, तेजाखेड़ा फार्म की संपत्ति व पंचकूला कोठी अटैच

हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म पहुंची है और वह वहां चौटाला की संप‍त्तियों को अटैच करेगी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 01:35 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 09:14 AM (IST)
ED की पूर्व सीएम ओपी चौटाला पर बड़ी कार्रवाई, तेजाखेड़ा फार्म की संपत्ति व पंचकूला कोठी अटैच
ED की पूर्व सीएम ओपी चौटाला पर बड़ी कार्रवाई, तेजाखेड़ा फार्म की संपत्ति व पंचकूला कोठी अटैच

सिरसा, जेएनएन। जेबीटी भर्ती मामले में दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रवर्तन निेदेशालय (ED) ने चौटाला के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उनके सिरसा के तेजाखेड़ा में स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की है। ईडी ने यहां ओमप्रकाश चौटाला की संपत्तियों को अटैच किया। इस मौके पर कड़ी सुरक्षा की गई। इसके साथ ही ईडी की एक अन्‍य टीम ने पंचकूला में भी चौटाला की कोठी को अटैच कर दिया।

loksabha election banner

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई, ईडी की टीमों ने दोनों जगहों पर बोर्ड लगाया

ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है। पंचकूला में ईडी की टीम ने असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्‍व में कार्रवाई की। पंचकूला के मनसा देवी कांपलेक्स स्थित सेक्टर 4 में कोठी नंबर 6 P के बाहर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक नोटिस चस्‍पा किया गया है। कोठी को सील करने के साथ-साथ ईडी ने एक बोर्ड भी लगया है।  बोर्ड पर लिखा है कि अब यह प्रॉपर्टी ईडी की है ,जो कि पहले ओम प्रकाश चौटाला की थी। इसको अटैच कर दिया गया है।

पंचकूला में अटैच की गई ओमप्रकाश चौटाला की कोठी।

दूसरी ओर सिरसा के तेजाखेड़ा में चौटाला के फार्म हाउस पर ईडी की टीमों ने जांच की और उनकी संपत्तियों को अटैच किया। इस दौरान फार्म हाउस के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई। मौके पर काफी संख्‍या में CRPF के जवान तैनात रहे। तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर ईडी की टीम अचानक पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ के वाहन भी थे। टीम ने तेजा खेड़ा फार्म हाउस स्थित ओम प्रकाश चौटाला की संपत्ति को अटैच करने संबंधी नोटिस बोर्ड भी लगा दिया है। दिल्ली और चंडीगढ़ से आई ईडी की टीमों ने अभी भी फार्म हाउस पर ही डेरा डाला हुआ है।

तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर पहुंची ईडी और सीआरपीएफ की टीमें।

आज ईडी की दिल्‍ली और चंडीगढ की टीमें अचानक ओमप्रकाश चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर पहुंची। इन टीमों का नेतृत्‍व नरेश कुमार कर रहे हैं। ईडी की ओर से लगाए गए नोटिस बोर्ड में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के नाम जमीन व अन्य संपत्ति को अटैच किया जा रहा है। बता दें कि तेजा खेड़ा फार्म हाउस का एक हिस्सा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के नाम है।

तेजाखेड़ा फार्म हाउस में ईडी की कार्रवाई के दौरान तैनात अर्द्ध सुरक्षा बल के जवान।

बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला लंबित है और इसी को लेकर ED ने अपना शिकंजा कसा है। ईडी ने इससे पहले भी अर्थशोधन निवारण अधिनियम-2002 (पीएमएलए) के तहत ओमप्रकाश चौटाला व उनके दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला की संपत्ति अटैच की थी। जानकारी के अनुसार ईडी ने इससे पहले ओमप्रकाश चौटाला की पत्‍नी स्नेहलता के नाम गांव लंबी (डबवाली) में खसरा नं. 78/8  के तहत आने वाली चार कनाल जमीन और अभय चौटाला की पत्‍नी कांता चौटाला के नाम गांव शेरगढ़ में खसरा नं. 6/20/1/2, 20/2, 21-17/1, 9/2/1/2, 10/1/1 में से 13 कनाल 10 मरला जमीन को अटैच किया था।

तेजाखेड़ा फार्म हाउस में ईडी की कार्रवाई के दौरान तैनात अर्द्ध सुरक्षा बल के जवान व जांच करती टीम।

ईडी ने इन संपत्तियों की जानकारी मांगी थी

1. सिरसा जिले के डबवाली में चौटाला मार्ग पर 14 कनाल जमीन पर आबकारी एवं कराधान विभाग का कार्यालय चल रहा है। ईडी ने पंजीकरण संख्या का जिक्र करते हुए रिपोर्ट तलब की थी। ईडी ने पंजीकरण के आधार पर इस भवन की कीमत 10 लाख 36 हजार 050 रुपये दर्शायी है।

2. सिरसा में सूरज सिनेमा के सामने डबवाली रोड पर शिवाजी कॉलोनी में 590 स्क्वेयर यार्ड का व्यावसायिक भवन है। वर्ष 2004 में जिसकी कीमत 5.41 लाख रुपये थी।

3. डबवाली में चौटाला मार्ग पर स्थित बिल्डिंग में कर्ण ऑटो मोबाइल के नाम से बाइक एजेंसी चल रही है।

4. गांव शेरगढ़ में 6 कनाल 4 मरला जमीन है।

5. डबवाली में चौटाला मार्ग पर बिल्डिंग में डीपीएआरडी बैंक लिमिटेड की शाखा चल रही है।  

6.इसके साथ ही गांव चौटाला में जमीन का विवरण भी मांगा गया था।

7. गांव अबूबशहर स्थित अबूब फार्म हाऊस से संबंधित रिकॉर्ड मांगा गया था।

8. गांव तेजाखेड़ा स्थित हाउस नं. 103/2 भी चौटाला परिवार का है। बताया जाता है कि आज इसी पर कार्रवाई की गई है।

9. नई मंडी डबवाली में स्थित 750 यार्ड एरिया का विवरण मांगा गया।

10. गांव तेजाखेड़ा में चार कनाल जमीन सहित गांव शेरगढ़ में 8 कनाल 13.15 मरला कृषि योग्य भूमि की जानकारी मांगी गई थी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- प्रियंका गांधी से तो प्रियंका चोपड़ा ज्यादा पापुलर

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बच गया इनेलो, चुनाव आयोग के संशोधित नियमों से बच गई मान्‍यता

यह भी पढ़ें: किसान का कमाल : 100 रुपये का एक अमरूद, स्‍वाद है निराला, बिक रहा हाथों-हाथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.