Move to Jagran APP

Amit Shah in Kolkata: ममता को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे तृणमूल नेता सव्यसाची दत्ता

Amit Shah in Kolkata केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता दुर्गा मंडप का उद्घाटन करेंगे भाजपा में शामिल होंगे तृणमूल कांग्रेस के नेता सव्यसाची दत्ता

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 09:09 AM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 09:38 AM (IST)
Amit Shah in Kolkata: ममता को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे तृणमूल नेता सव्यसाची दत्ता
Amit Shah in Kolkata: ममता को एक और झटका, भाजपा में शामिल होंगे तृणमूल नेता सव्यसाची दत्ता

कोलकाता, एएनआई। Amit Shah in Kolkata: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता में हैं। अमित शाह कोलकाता दुर्गा मंडप का उद्घाटन करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के नेता सव्यसाची दत्ता अमित शाह के सामने भाजपा को अपनाएंगे। ममता को एक और करारा झटका लगने वाला है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के एमएलए हैं सब्यसाची दत्ता।

loksabha election banner

जानकारी हो कि विधाननगर नगर निगम के पूर्व मेयर और राजारहाट-न्यूटाउन के तृणमूल विधायक सव्यसाची दत्त भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे। मंगलवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम सव्यसाची भगवा दामन थामेंगे। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है। कार्यक्रम समाप्त होने के सव्यसाची के साथ साथ अमित शाह सॉल्टलेक स्थित बीडी ब्लॉक जाएंगे और वहां दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन भी करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सव्यसाची दत्ता ने कहा है कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को भाजपा में शामिल होंगे। दत्ता के भाजपा  में शामिल होने को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे। अब सब्यसाची दत्ता ने इसकी पुष्टि खुद कर दी है।  

दो बार तृणमूल के बैनर तले विधायक चुने गए सव्यसाची दत्त हमेशा से ही भाजपा नेता मुकुल राय से करीबी को लेकर चर्चा में रहे हैं। कभी पूड़ी-आलूदम तो कभी खिचड़ी खाने को लेकर सुर्खियां बटोरी। मुकुल से करीबी के चलते ही पार्टी दबाव में उन्हें विधाननगर के मेयर पद से इस्तीफा देना पड़ा। यही नहीं, तृणमूल विधायक रहते पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं ने सव्यसाची से नाता तोड़ लिया। उन्हें कार्यक्रमों से दूर रखा गया। यहां तक की पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से भी बातचीत बंद हो गई।

उधर, तृणमूल की बेरूखी से आहत सव्यसाची भाजपा के और करीब होते गए। बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सॉल्टलेक में सव्यसाची ने हवन और पूजा भी किया था। कभी खुल कर भाजपा में शामिल होने की बात नहीं करने वाले सव्यसाची इस बार खुलेआम भाजपा में शामिल होने की बात कह कर तृणमूल खेमे में खलबली बचा दी है।

जानकारी के मुताबिक, अमित शाह तय समय के अनुसार एक अक्टूबर यानी मंगलवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्हें संबोधित भी करेंगे। प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर 1.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से अपराह्न 3.30 बजे नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

सभा में अनुच्छेद 370 व 35ए के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। वहीं, जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ स्टेडियम पहुंचे सव्यसाची भाजपा में शामिल होंगे। स्टेडियम में ही शाम 5.30 से 6.30 बजे तक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, जिलाध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सव्यसाची भी शामिल रह सकते हैं। इसके बाद शाह सॉल्टलेक के बीजे ब्लॉक में शाम करीब 7.30 बजे दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे।

मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ही तय समय के अनुसार दुर्गा मंडप का उद्घाटन करेंगे।शाह पहली बार नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभा करने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इस बार नेताजी इंडोर स्टेडियम में सभा की अनुमति दे दी है। एक बार के आवेदन में ही राज्य सरकार ने शाह की इस सभा को अनुमति दे दी है। इसके पहले इसी इंडोर स्टेडियम में भाजपा ने अमित शाह की सभा के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से इंकार कर दिया गया था। ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा के हाथों मिली करारी हार के बाद हाल ही में मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उसके बाद ही उन्होंने शाह की सभा की अनुमति भी दे डाली है।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.