Move to Jagran APP

Maharashtra News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BJP-RSS पर साधा निशाना, शरद पवार को लेकर कही यह बात

एआइएआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत न मेरा है न ठाकरे का है और न ही मोदी- शाह का भारत द्रविड़ और आदिवासियों का देश है।

By Achyut KumarEdited By: Published: Sun, 29 May 2022 07:12 AM (IST)Updated: Sun, 29 May 2022 07:31 AM (IST)
Maharashtra News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BJP-RSS पर साधा निशाना, शरद पवार को लेकर कही यह बात
एआइएआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी-आरएसएस पर साधा निशाना (फोटो- एएनआइ)

भिवंडी, एएनआइ। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह 'केवल मुगलों के बाद' है। महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'भारत न तो मेरा है, न ठाकरे का, न ही मोदी-शाह का। अगर भारत किसी का है, तो वह द्रविड़ और आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा-आरएसएस मुगलों के बाद ही आए हैं। भारत का गठन अफ्रीका, ईरान, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया से लोगों के पलायन के बाद हुआ था।

loksabha election banner

ओवैसी ने शरद पवार से किया सवाल

ओवैसी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की खिंचाई की और उनसे सवाल किया कि उन्होंने नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात क्यों नहीं की, जैसा कि उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए किया था।

'नवाब मलिक के लिए पीएम मोदी से क्यों नहीं मिले शरद पवार'

एक रैली के दौरान एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी पर सामूहिक रूप से हमला बोलते हुए, ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी, एनसीपी, कांग्रेस, सपा धर्मनिरपेक्ष दल हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें जेल नहीं जाना चाहिए। लेकिन कोई मुस्लिम पार्टी का सदस्य जाता है तो ठीक है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पीएम मोदी से मिलने जाते हैं और उनसे संजय राउत के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आग्रह करते हैं। मैं एनसीपी कार्यकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि पवार ने नवाब मलिक के लिए ऐसा क्यों नहीं किया।'

'क्या संजय और नवाब बराबर नहीं हैं'

ओवैसी ने कहा, 'क्या नवाब मलिक संजय राउत से कम हैं? मैं शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि आपने नवाब मलिक के लिए क्यों नहीं बोला? क्या इसलिए कि वह मुस्लिम हैं? क्या संजय और नवाब बराबर नहीं हैं?'

'खालिद गुड्डू को किया जाए रिहा'

ओवैसी ने पार्टी के भिवंडी नेता खालिद गुड्डू की रिहाई की भी मांग की। उन्होंने कहा, 'खालिद गुडू को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह जेल में है और उस पर जो धारा लगाई गई है वह पूरी तरह से गलत है। मैं शिवसेना और मुख्यमंत्री से खालिद गुड्डू को रिहा करने का अनुरोध करता हूं।' ओवैसी ने दावा किया कि खालिद गुड्डू सत्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ थे। इसलिए, राज्य सरकार ने उन्हें मुंबई पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.