नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी का स्वागत किया है। वायु सेना के जांबाज सिपाही के अदम्य साहस और बहादुरी सराहना करते हुए नेताओं ने कहा है कि देश को उन पर गर्व है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'घर में आपका स्वागत है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पूरे देश को आप पर गर्व है।'
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया,'विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान आप पर गर्व है। पूरा देश आपकी वीरता और कृतज्ञता की सराहना करता है। मुश्किल समय में आपने अपने को शांत रखा। आप हमारे युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। आपको सलाम। वंदे मातरम।'
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, 'विंग कमांडर अभिनंदन आपकी बहादुरी पर गर्व है। घर वापसी पर आपका स्वागत है। आपका अभिनंदन है। जय हिंद। भारत माता की जय।'
वायु सेना के जांबाज सिपाही की वतन वापसी का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर स्वागत किया है। राहुल ने कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन, आपके आत्मविश्र्वास, प्रताप और बहादुरी ने हम सभी को गर्व से भरने का काम किया है।'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'संघ गर्व कर सकता है कि भारत का एक बेटा 48 घंटे में एक स्वयंसेवक के 'पराक्रम' के कारण लौटा है।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'वेलकम होम अभिनंदन वर्तमान, वेलकम होम स्वीट होम।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'वेलकम बैक विंग कमांडर अभिनंदन। मैं आपकी वीरता और आपके परिवार के साहस को सलाम करता हूं। भारत को आप पर गर्व है।'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, 'वेलकम बैक विंग कमांडर। आपके वापस आने पर खुशी है।'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विंग कमांडर की वापसी का ट्वीट कर स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'विंग कमांडर अभिनंदन आप को दिल से सलाम। सारे देश को आप पर गर्व है।'