Move to Jagran APP

ईद पर बोलीं ममता बनर्जी, 'सभी धर्मों की करेंगे रक्षा, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा'

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 05 Jun 2019 12:14 PM (IST)Updated: Wed, 05 Jun 2019 03:39 PM (IST)
ईद पर बोलीं ममता बनर्जी, 'सभी धर्मों की करेंगे रक्षा, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा'
ईद पर बोलीं ममता बनर्जी, 'सभी धर्मों की करेंगे रक्षा, जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा'

कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने बुधवार को ईद के मौके पर लोगों को मुबारकबाद दी। इस दौरान उन्‍होंने विरोधी दलों, खासकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हम हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों की रक्षा करेंगे... जो हमसे टकराएगा वह चूर चूर हो जाएगा। 

loksabha election banner

 

ममता बनर्जी ने कहा कि त्‍याग का नाम है हिंदू, इमान का नाम है मुसलमान, प्‍यार का नाम है इसाई, सिखों का नाम है बलिदान, ये है हमारा प्‍यारा हिंदुस्‍तान...। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे, जो हमले टकराएगा वो चूर चूर हो जाएगा। यही हमारा स्‍लोगन है। मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। 

ममता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलने हुए कहा कि कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी रोशनी बड़ी तीखी होती है लेकिन बाद में वह मद्धिम पड़ जाती है।  उन्होंने जिस तेजी से ईवीएम पर कब्जा किया था, उतनी ही तेजी से पलायन कर जाएंगे। बता दें कि राज्‍य में भाजपा की मजबूत होती पकड़ के चलते सियासी तनाव बढ़ गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं चूक रही हैं। 

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस समय अपना आपा खो बैठी थीं जब कुछ लोगों के एक समूह ने 'जयश्री राम' के नारे लगाए। दरअसल, सुश्री बनर्जी का काफिला उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने 'जयश्री राम' के नारे लगाए जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठीं। गाड़ी रूकवा कर उतरीं और बीच सड़क पर खड़े होकर नारा लगने वालों का कहा कि चमड़ी खींच लेंगे। गिरफ्तार करा देंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.