नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगे से ऊंचे लगे राहुल गांधी के कटआउट को लेकर उन पर हमला बोला है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगर मैं इस तरह की चीजें करता हूं तो मुझे बहुत शर्मिंदगी होगी, लेकिन मुझे लगता है यह वंशवादी पार्टी के डीएनए में है कि जब आप राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे होते हैं, तब भी आप उस ध्वज को दबाना चाहते हैं और ध्वज के पीछे अपना कटआउट लगाकर ध्वज संहिता का उल्लंघन करते हैं।

राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की निंदा की

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की निंदा करते हुए कहा कि ये पूरी तरह से निंदनीय है कि एक पार्टी का तथाकथित नेता राष्ट्रीय ध्वज फहराता है, लेकिन ध्वज संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन करते हुए ऐसा करना सही नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने गांधी परिवार को घेरा

राजीव चंद्रशेखर ने आगे कहा कि एक तरह से यह एक राजवंश के मनोविज्ञान का प्रदर्शन है, जहां उनके लिए उनकी छवि और योजनाओं पर उनके या उनके पिता का नाम या फिर दादी का नाम राष्ट्रीय ध्वज और देश के लिए क्या सही है।

लाल चौक पर राहुल गांधी ने फहराया था तिरंगा

बता दें कि 29 जनवरी 2023 को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के लाल चौक पहुंची थी। यहां राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। आज (सोमवार) के श्रीनगर के शेर-ए-स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया है।

Bharat Jodo Yatra: श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन, बर्फ में खेलते दिखे राहुल और प्रियंका

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी से सवाल- श्रीनगर के लाल चौक पर आप इतनी शांति से तिरंगा लहरा पाए, ये हुआ कैसे?

Edited By: Mohd Faisal