Move to Jagran APP

मेघालय में दो दिनों के लिए होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शनिवार से शुरू हो रहा दौरा

Home Minister Amit Shah on Meghalaya two Day Visit शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेघालय जा रहे हैं। वहां वे दो दिनों के लिए होंगे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे।

By Monika MinalEdited By: Published: Fri, 23 Jul 2021 08:45 AM (IST)Updated: Fri, 23 Jul 2021 08:45 AM (IST)
मेघालय में दो दिनों के लिए होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शनिवार से शुरू हो रहा दौरा
मेघालय में दो दिनों के लिए होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, शनिवार से शुरू हो रहा दौरा

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार को मेघालय (Meghalaya) के लिए रवाना हो रहे हैं। उनका यह दौरा दो दिनों का है। इस दौरान उनके साथ अन्य केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) और  पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) भी होंगे। दरअसल, यह दौरा इसी माह 17 तारीख को होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

loksabha election banner

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों के साथ वहां बैठक करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने की संभावना है। इसके अलावा वे 24-25 जुलाई की दो दिवसीय यात्रा के दौरान शिलांग में एक क्रायोजेनिक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे तथा असम राइफल्स के मुख्यालय जाएंगे।

गृह मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंंत्री की अहम बैठक इस्टर्न स्पेस अप्लिकेशंस सेंटर (NESC) में होगी जहां गृहमंत्री इस क्षेत्र के इस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।NESC अंतरिक्ष विभाग एवं पूर्वोत्तर परिषद का संयुक्त उपक्रम है जो उन्नत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी सहयोग प्रदान करके इस क्षेत्र में विकास प्रक्रिया को बढ़ाने में मदद पहुंचाता है। पूर्वोत्तर परिषद का अध्यक्ष होने के नाते शाह NESC सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष एवं अंतरिक्ष विभाग के सचिव एवं NESC के भी अध्यक्ष के. शिवन भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

बता दें कि पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमला बोल रहीं है और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की जा रही है। बता दें कि गृहमंत्री 24 और 25 जुलाई 2021 को मेघालय में शिलांग और सोहम का दौरा करेंगे। इसके मद्देनजर वहां सुरक्षित और सुगम सफर के लिए ट्रैफिक प्रबंधन किया जा रहा है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.