Move to Jagran APP

उमा भारती और सिंधिया की मुलाकात से अब मध्य प्रदेश में सधेंगे नए सियासी समीकरण

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में नए सियासी समीकरण साधे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 10:58 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 10:58 PM (IST)
उमा भारती और सिंधिया की मुलाकात से अब मध्य प्रदेश में सधेंगे नए सियासी समीकरण
उमा भारती और सिंधिया की मुलाकात से अब मध्य प्रदेश में सधेंगे नए सियासी समीकरण

भोपाल, राज्य ब्यूरो। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में नए सियासी समीकरण साधे हैं। एक तरफ उन्होंने भाजपा के अंदर अपना विरोध करने वालों को संदेश देने की कोशिश की है कि अब वह पार्टी की रीति-नीति में ढल गए हैं। दूसरी तरफ विधानसभा की 25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एक मजबूत रणनीतिक बिसात बिछाई है।

loksabha election banner

उमा भारती से मिलने एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे सिंधिया

मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे सिंधिया एयरपोर्ट से उतरते ही सीधे उमा भारती से मिलने उनके आवास पर गए और उमा ने भी जिस गर्मजोशी से मंत्रोच्चार के बीच उनका तिलक लगाकर स्वागत किया, उससे यह साफ हो गया है कि रिश्तों की यह मजबूती राज्य की सियासत को नया रास्ता दिखाएगी। कमल नाथ की कांग्रेसी सरकार अपदस्थ कर भाजपा शीर्ष नेतृृत्व का दिल जीतने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब मध्य प्रदेश की सियासत में सर्वमान्य बनने की मुहिम में जुटे हैं। जिस तरह संगठन और आरएसएस की अपेक्षा के मुताबिक उन्होंने गत दिनों अपने धुर विरोधी और गुना में खुद को चुनाव हराने वाले सांसद केपी यादव से आगे बढ़कर मुलाकात की और गिले-शिकवे दूर किए, उससे यह बात साफ हो गई कि वह पार्टी लाइन के भीतर रहकर ही अपना सियासी कद बढ़ाएंगे।

उमा भारती से सिंधिया परिवार के पहले भी मजबूत रिश्ते रहे

उमा भारती से सिंधिया परिवार के पहले भी मजबूत रिश्ते रहे हैं। उमा की भाजपा में सक्रियता राजमाता विजयाराजे सिंधिया की वजह से ही बढ़ी। संत समाज की होने से उमा का तो चौतरफा प्रभाव है, लेकिन वह अपनी लोधी बिरादरी में आज भी सर्वमान्य नेता हैं। बीते दिनों उन्होंने कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिलवाकर भाजपा में शामिल कराया तो कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। सिंधिया पहले ही कांग्रेस को झटका दे चुके हैं, इसलिए अब दोनों की मुहिम एक राह पर आ गई है।

राहुल सिंधिया और पायलट जैसे लोकप्रिय नेताओं से जलते हैं : उमा

राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर उमा ने कांग्रेस पर खूब हमले भी किए और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोपों की बौछार करते हुए उन्होंने दो टूक कह दिया कि वह युवा नेतृृत्व उभरने के डर से ज्यातिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जैसे लोकप्रिय नेताओं से जलते हैं। उमा का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है। इसे देश की राजनीति में सिंधिया का कद बढ़ाने की एक अहम कड़ी भी माना जा रहा है। उमा ने संकेतों में स्पष्ट कर दिया कि ऑपरेशन राजस्थान का रिमोट सिंधिया के ही हाथ में है।

सिंधिया की साख का पैमाना होगा उप चुनाव

विधानसभा की 25 सीटों पर होने वाले उपचुनाव जहां शिवराज सरकार के स्थायित्व के लिए महत्वपूर्ण है, वहीं सिंधिया की साख का भी पैमाना होगा। सिंधिया यह बात बखूबी जानते हैं कि बुंदेलखंड की सियासत में सर्वाधिक दखल रखने वाली उमा भारती की सक्रियता और सहयोग मतदाताओं को रिझाने में मददगार साबित होगी। इसीलिए वह भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखते हुए रिश्तों की गांठ मजबूती से बांधने में जुट गए हैं। चूंकि सिंधिया समर्थक मंत्रियों और पूर्व विधायकों से विधानसभा का चुनाव हार चुके भाजपा के पूर्व उम्मीदवार इन दिनों अपने भविष्य के लिए मोर्चा खोले हुए हैं, इसलिए भी बड़े नेताओं का साथ लेकर सिंधिया उन्हें अपनी मजबूती का अहसास कराने में जुट गए हैं। सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को भी प्रेरणादायक नेता बताया और वह उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हाटपिपल्या भी गए। सिंधिया ने यह कहा कि हमें कैलाश जोशी से प्रेरणा लेकर जनसेवा के पथ पर चलना है।

ज्योतिरादित्य पूरे देश में जगमगाएंगे

सिंधिया परिवार से मेरा पुराना नाता है। ज्योतिरादित्य पूरे देश में जगमगाएंगे। कांग्रेस पर पूरा संकट राहुल गांधी के कारण है। वहां अच्छे नेताओं की कद्र नहीं है। सचिन पायलट के आत्मसम्मान को भी कांग्रेस ने ठेस पहुंचाई है- (सिंधिया से मिलने के बाद उमा का बयान)।

अब चुप नहीं बैठूंगा

90 दिन के कोरोना संक्रमण काल में चुप था। इस कारण कमल नाथ व दिग्विजय सिंह यहां अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे और उल्टे-सीधे आरोप लगाते रहे। अब मैं चुप नहीं बैठूंगा और एक-एक बात का जवाब दूंगा-(उमा से मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.