अगरतला, एजेंसी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है। इस बीच त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य भी नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी शामिल होंगे।

आज है नामांकन की अंतिम तारीख

16 फरवरी को होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीएम माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

55 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करेंगे BJP प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही राज्य में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि 55 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा के सभी उम्मीदवार सोमवार को नामांकन पत्र जमा करेंगे।

60 में से 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही BJP

पार्टी नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी पार्टी के अन्य नेताओं के नामांकन में शामिल रहेंगे। वह उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर उप-मंडल में पार्टी उम्मीदवारों के साथ नामांकन में शिरकत करेंगे। बता दें कि भाजपा 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने सहयोगी आईपीएफटी को पांच सीटें दी हैं।

TMC के 22 उम्मीदवार भी करेंगे नामांकन

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के 22 उम्मीदवार भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। टीएमसी के राज्य प्रभारी राजीब बनर्जी ने रविवार को राज्य अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास और सांसद सुष्मिता देव की उपस्थिति में 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बनर्जी ने कहा पार्टी के उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे। हम आगामी चुनावों के लिए घोषणापत्र तैयार करने पर काम कर रहे हैं, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा।

Tripura Election: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बिहार कांग्रेस से सिर्फ दो स्टार प्रचारक

Tripura Election 2023: BJP ने जारी किए 48 उम्मीदवारों के नाम, धनपुर सीट से मंत्री प्रतिमा भौमिक लड़ेंगी चुनाव

Edited By: Mohd Faisal