Move to Jagran APP

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को फ‍िर लिखा पत्र, एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 25 Apr 2020 06:21 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2020 02:01 AM (IST)
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को फ‍िर लिखा पत्र, एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को फ‍िर लिखा पत्र, एमएसएमई क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress president) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एकबार फ‍िर चिट्ठी लिखी है। उन्‍होंने शनिवार को प्रधानमंत्री से एमएसएमई क्षेत्र (MSME sector) को आर्थिक संकट से उबारने के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि एमएसएमई क्षेत्र के आर्थिक संकट को नजरअंदाज किया गया तो इसका देश की अर्थव्यवस्था पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ सकता है। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के पुनरुद्धार के लिए कुछ सुझाव भी दिए है।

loksabha election banner

सोनिया गांधी ने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को MSME सेक्टर के लिए एक लाख करोड़ के वेज प्रोटेक्‍शन पैकेज (Wage Protection package) का ऐलान करना चाहिए। यही नहीं इस सेक्टर के लिए एक लाख करोड़ का ही क्रेडिट गारंटी फंड का प्रावधान किया जाना चाहिए। साथ ही एक 24X7 हेल्पलाइन भी स्‍थापित की जानी चाहिए जिससे इस क्षेत्र को संकट से उबरने में मार्गदर्शन मिल सके। उन्‍होंने कहा है कि कोरोना के चलते MSME सेक्टर गहरे आर्थ‍िक संकट का सामना कर रहा है। यह क्षेत्र लगभग 30 हजार करोड़ के गहरे नुकसान में फंसा नजर आ रहा है। यही नहीं लॉकडाउन के चलते हर दिन यह संकट विकराल होता जा रहा है जिसकी मदद की कोशिशें की जानी चाहिए।  

बीते दिनों लिखे गए पत्र में सोनिया गांधी ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी नागरिक के सामने भुखमरी का संकट पैदा नहीं हो। लॉकडाउन के कारण देश में लाखों गरीब लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं जो बहुत दुखद है जबकि देश के पास बहुत ज्यादा अन्न भंडार मौजूद है। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा था कि भंडारों में पड़े अनाज राज्यों को मुहैया कराने से भारतीय खाद्य निगम को रबी की उपज को खरीदने में सहूलियत होगी क्योंकि भंडारों में जगह बन जाएगी। दूसरी ओर राहुल गांधी ने वायरस से बचे क्षेत्रों में कारोबार को धीरे-धीरे खोले जाने की मांग की थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.