Move to Jagran APP

Lockdown 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर Memes और जोक्‍स के भरमार

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू से ही एहतियातन कड़े कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर उनके इन कदमों की तारीफ की जा रही है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 10:05 AM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 11:21 AM (IST)
Lockdown 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर Memes और जोक्‍स के भरमार
Lockdown 2.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर Memes और जोक्‍स के भरमार

नई दिल्‍ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के आखिरी दिन 14 अप्रैल, मंगलवार को राष्‍ट्र को संबोधित किया और इस अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।  इसके साथ ही सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर यूजर्स सक्रिय हो गए। बता दें कि प्रधानमंत्री के इस संबोधन के लिए आज सुबह से ही प्रतिक्रियाओं की शुरुआत हो गई थी। माइक्रो ब्‍लॉगिंग प्‍लेटफार्म ट्विटर पर यूजर्स ने कई तस्‍वीरें पोस्‍ट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कोई प्रधानमंत्री के फैसले को बेहतर बता रहा तो कोई इससे प्रभावित लोगों के लिए जोक्‍स ट्वीट कर रहा। 

loksabha election banner

एक ट्विटर यूजर ने लोगों पर लॉकडाउन को बढ़ाने के ऐलान के बाद लोगों पर होने वाले प्रभावों के बारे में एक तस्‍वीर का ब्‍यौरा दिया। बता दें कि लॉकडाउन बढ़ने की अवधि को लॉकडाउन 2.0 के नाम से बताया जा रहा है।

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है कि हमने इसे 21 दिन तक निभाया कुछ और हफ्ते भी कर लेंगे। कृप्‍या लॉकडाउन निर्देशों का पालन करें। उन्‍होंने लिखा, 'Stay Home Stay Safe' साथ मिलकर हम इस महामारी से लड़ सकते हैं।'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के फैसले को देश वासियों के लिए बताया। उन्‍होंने कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जारी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। यह निर्णय भारतवासियों की स्वास्थ्यरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया है। उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए हम सबको लॉकडाउन का पालन करते हुए उनकी सात बातों पर हमें उनका साथ देना चाहिए।' उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा, 'कोरोना वायरस की महामारी पर विजय पाने के लिए भारत की सामूहिक संकल्प शक्ति अवश्य कामयाब होगी। संकट की इस घड़ी में सारा देश सतर्कता, सुरक्षा, सहयोग एवं वयं राष्ट्रे जागृयाम के भाव के साथ एकजुट खड़ा है। यही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।'

केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर हैंडल के जरिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रधानमंत्री के फैसले का स्‍वागत किया। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 20 अप्रैल तक देश के हर कस्बे, थाने, जिले, राज्य में Lock Down को परखने व कोरोना के विस्तार पर कड़ी नजर रखने का निर्णय देश में नये कोरोना हॉटस्पॉट बनने से रोकेगा, तथा इसमें सफलता मिलने से उस क्षेत्र में जरूरी गतिविधियों की अनुमति भी दी जा सकेगी।'

बांग्‍ला लेखिका तस्‍लीमा नसरीन ने प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के फैसले का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने ट्वीट में लिखा कि भारत में लॉकडाउन बढ़ाने का अच्‍छा फैसला है। लॉकडाउन हो या नहींं डायबीटीज, हाइपरटेंशन, फेफड़े या दिल की बीमारी से पीड़ित लोग सेल्‍फ आइसोलेशन में ही रहें जब तक इसके लिए वैक्‍सीन नहीं आ जाती।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री के संबोधन को ध्‍यान से सुनने का आग्रह करते हुए आज ट्वीट किया। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘अब से थोड़ी ही देर में 10 बजे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश को संबोधित करेंगे, मेरी आप सबसे अपील है कि इस महत्वपूर्ण संबोधन को अवश्य सुनें...’

अभिनेता अनुपम खेर ने भी आज ट्वीट कर कहा, 'मुझे नहीं लगता हम में से किसी ने भी अपने जीवन काल में कभी भी सुबह के 10 बजने का इतनी बेसब्री से इंतज़ार किया होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या बोलेंगे 99% लोगों को इसका अंदाज़ा है। लेकिन देश के प्रधान सेवक हमें सांत्वना भी देंगे और थोड़ी ऊर्जा भी। ये भी हम सब जानते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.