Move to Jagran APP

शिवराज बोले, दिवंगतों से बात कर झूठ बोल रहे हैं कमल नाथ, वीडियो जारी कर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी लगाए आरोप

शुक्रवार को कमल नाथ मैहर में दिवंगत रामचंद्र अग्रवाल के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने गए थे। बाद में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मुझे रामचंद्र जी ने बताया कि उनकी मौत नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण हुई थी।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Published: Sat, 29 May 2021 08:04 PM (IST)Updated: Sat, 29 May 2021 08:04 PM (IST)
शिवराज बोले, दिवंगतों से बात कर झूठ बोल रहे हैं कमल नाथ, वीडियो जारी कर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी लगाए आरोप
कांग्रेस नेता कमल नाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की फाइल फोटो

भोपाल, राज्य ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार आक्रामक बने हुए हैं। शनिवार को कमल नाथ के मैहर में मीडिया से चर्चा में दिए बयान का एक और वीडियो पार्टी नेताओं ने जारी किया है। कमल नाथ के इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं और मेरी सरकार जनता एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में लगे हैं लेकिन कांग्रेस के झूठ का स्तर देखिए, कमल नाथ दिवंगतों से बात कर गलत आरोप लगा रहे हैं। वहीं, कमल नाथ ने अपने बयान को लेकर स्पष्ट किया है कि मेरे मुंह से गलती से रामचंद्र अग्रवाल के बेटे की जगह उनका नाम निकल गया था। यह गलती किसी से भी हो सकती है। यह राजनीति का विषय नहीं है।

loksabha election banner

मालूम हो, शुक्रवार को कमल नाथ मैहर में दिवंगत रामचंद्र अग्रवाल के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने गए थे। बाद में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मुझे रामचंद्र जी ने बताया कि उनकी मौत नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण हुई थी। इसी बयान के वीडियो क्लिप के आधार पर शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर मध्य प्रदेश में आग लगाना चाहती है। कमल नाथ जी अपने बयान में कह रहे हैं कि अभी मैं रामचंद्र अग्रवाल जी से मिलकर आया हूं। उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मृत्यु नकली रेमडेसिविर से हुई है। अब मृत्यु के बाद रामचंद्र जी बता रहे हैं कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है। ऐसी झूठी कांग्रेस से प्रदेश को बचाने की जरूरत है।

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कमल नाथ मुर्दो से बात कर जानकारी दे रहे हैं। इस देश को गद्दारों ने हमेशा नुकसान पहुंचाया है। कमल नाथ वैरिएंट देश को बदनाम कर रहा है। भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि अब मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि अंकल जी (कमल नाथ) को अन्य बीमारियों के साथ मतिभ्रम भी है।

उधर, कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से रामचंद्र अग्रवाल के बेटे का बयान जारी किया है। इसमें वे कह रहे हैं कि मेरे पिता की मौत जबलपुर के सिटी अस्पताल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कारण हुई है।

मेरी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की इच्छा नहीं : कमल नाथ

मीडिया से ऑनलाइन चर्चा में कमल नाथ ने कहा कि मेरी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में कोविड माफिया चला रही है, सरकार सच सामने लाने वालों को परेशान करने में लगी है। मैं बार-बार सरकार से आग्रह कर रहा हूं कि कोरोना काल में प्रदेश में हुई मृत्यु का सही आंकड़ा जनता के सामने रखें। मेरा आकलन है कि 80 फीसद लोगों की मौत कोरोना से हुई है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे में कोविड के इंडियन वैरिएंट की बात लिखी, डब्ल्यूएचओ इस टर्म का उपयोग कर रहा है, अगर मैं सच्चाई को सामने ला रहा हूं तो मुझ पर ही बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं।

कमल नाथ ने आरोप लगाया कि बहुत से लोग नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगने से मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र की सीटों पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वे विंध्य क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। एक लिखित बयान में कमल नाथ ने मोदी सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर कई आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि मैं सच्चाई बोलता हूं तो मुझे देशद्रोही कहा जाता है। मौत के आंकड़े मांगता हूं तो एफआइआर दर्ज करवा दी जाती है। हम सभी को भारत की महानता पर गर्व है, लेकिन आज जो परिस्थितियां बनी हैं उससे देश की महानता को ठेस पहुंची है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.