Move to Jagran APP

Salman Khan की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की गई, अनुपम खेर और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की भी सुरक्षा बढ़ी

एकनाथ शिंदे खेमे के सभी 41 विधायकों और 10 सांसदों की वाई प्लस सुरक्षा बरकरार रहेगी। हाल ही में कई पूर्व मंत्रियों सहित 25 नेताओं की सुरक्षा हटाई गई थी। उद्योगपति अजय पीरामल और आनंद पीरामल की भी सुरक्षा में इजाफा किया गया।

By Mahen KhannaEdited By: Published: Tue, 01 Nov 2022 05:08 AM (IST)Updated: Tue, 01 Nov 2022 05:08 AM (IST)
Salman Khan की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की गई, अनुपम खेर और देवेंद्र फडणवीस की पत्नी की भी सुरक्षा बढ़ी
महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई।

मुंबई, जेएनएन। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपित लारेंस बिश्नाई गैंग से जान से मारने की धमकी मिलने के चलते महाराष्ट्र सरकार ने अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर  वाई प्लस श्रेणी की कर दी है। अभिनेता अनुपम खेर, उद्योगपति अजय  पीरामल और आनंद पीरामल, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा भी खतरे के मद्देनजर वाई प्लस श्रेणी की कर दी है। इसका मतलब है कि इनमें से प्रत्येक के साथ दो सशस्त्र सिपाही 24 घंटे तैनात रहेंगे।

loksabha election banner

अक्षय कुमार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा

राज्य के खुफिया विभाग द्वारा प्रतिष्ठित व्यक्तियों के जीवन पर खतरों के आकलन के बाद तैयार रिपोर्ट के आधार पर ये वर्गीकरण किया गया है। इसके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वे जब भी घर से बाहर जाएंगे, एक सशस्त्र कर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगा। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों का खर्च संबंधित शख्सियत द्वारा वहन किया जाता है।

शिंदे खेमे के विधायकों को वाई प्लस सुरक्षा जारी  

एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के सभी 41 विधायकों और 10 सांसदों को नई सरकार बनने के तीन महीने बाद भी वाई प्लस सुरक्षा जारी रखने का फैसला किया है। यह फैसला खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर लिया गया है। राज्य पुलिस ने पिछले सप्ताह एक समीक्षा बैठक की थी।

महा विकास अघाड़ी नेताओं की घटी थी सुरक्षा

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी गठबंधन के 25 नेताओं का सुरक्षा कवर हटा दिया था। इसमें कई पूर्व कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार और उनकी बेटी और बारामती लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले सहित उनके परिवार की सुरक्षा बरकरार रखी गई है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Politics: शिंदे-फडणवीस सरकार ने पूर्ववर्ती एमवीए सरकार के आधा दर्जन फैसलों को पलटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.