Move to Jagran APP

लांच होते ही छा गया आरएसएस का ऋतम एप, एक लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड

आरएसएस का ऋतम एप फेक न्यूज को उजागर कर रहा है और वास्तविकता को सामने ला रहा है। इस एप को दो दिन पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अहमदाबाद में लांच किया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 11:19 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 11:19 PM (IST)
लांच होते ही छा गया आरएसएस का ऋतम एप, एक लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड
लांच होते ही छा गया आरएसएस का ऋतम एप, एक लाख से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड

 नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। सोशल मीडिया में इन दिनों फेक न्यूज की बाढ़ सी रहती है। कई खबरें तो देश की एकता-अखंडता को तोड़ने वाली और लोगों में वैमनस्यता फैलाने वाली होती हैं। इनसे निपटने के लिए केंद्र सरकार के साथ अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी कमर कस ली है।

gujarat banner

आरएसएस का ऋतम एप फेक न्यूज को उजागर कर रहा है और वास्तविकता को सामने ला रहा है। इस एप को दो दिन पहले ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारतीय विचार मंच के कार्यक्रम में अहमदाबाद में लांच किया है। संघ के प्रचार विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि दो दिनों में ही इस एप को एक लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। मतलब साफ है कि फेक न्यूज के पीछे की हकीकत जानने के लिए लोग उत्सुक हैं।

युवा भारत को ध्यान में रखकर हाईटेक हो रहा संघ ऋतम एप के माध्यम से देशवासियों को राष्ट्रीय परिपे्रक्ष्य की सकारात्मक खबरें पढ़ा रहा है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मराठी व गुजराती समेत कुल 12 भाषाओं में राष्ट्रवाद की खबरें उपलब्ध हैं। इस एप में पांचजन्य, ऑर्गनाइजर, साप्ताहिक विवेक, न्यू भारती, महा एमटीबी, न्यूज13, विश्व संवाद केंद्र तेंलगाना, ओडिया प्रकाशन, हिंदी विवेक, साधना साप्ताहिक समेत अन्य भाषाओं के प्रकाशन भी जोड़ दिए गए हैं।

साथ ही स्तंभकारों को भी जगह दी गई है। इस एप पर राजनीति, समाज, कला, संस्कृति, इतिहास, अर्थ, अंतरराष्ट्रीय, अध्यात्म, विज्ञान व तकनीक की खबरें हैं तो मानवीय कहानियां भी हैं। साथ ही फिल्मी खबरों को भी जगह दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK