Move to Jagran APP

बड़ा फैसला: रेलवे में होगी चार लाख लोगों की भर्ती, सवर्ण गरीबों को मिलेगा दस फीसदी आरक्षण

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि 4 लाख नौकरियां रेलवे अकेले देने जा रहा है जिसमें 1.5 लाख लोगों की प्रक्रिया बहुत आगे बढ़ चुकी है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Wed, 23 Jan 2019 05:48 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 07:14 AM (IST)
बड़ा फैसला: रेलवे में होगी चार लाख लोगों की भर्ती, सवर्ण गरीबों को मिलेगा दस फीसदी आरक्षण
बड़ा फैसला: रेलवे में होगी चार लाख लोगों की भर्ती, सवर्ण गरीबों को मिलेगा दस फीसदी आरक्षण

 जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनावी सौगातों में एक और इजाफा करते हुए सरकार ने अगले दो वर्षों के दौरान रेलवे में सवा दो लाख नए लोगों की भर्ती का फैसला किया है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि यह रेलवे के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा। ये नौकरियां उन डेढ़ लाख नौकरियों के अतिरिक्त होंगी जिन पर फिलहाल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और जिसके अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है। इनमें दस फीसद नौकरियां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेंगी।

loksabha election banner

 गोयल देश के अलग-अलग स्थानों से चलने वाली 22 ट्रेनों के विस्तार के सिलसिले में रेल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी रेलवे में कुल मिलाकर लगभग 12 लाख कर्मचारी हैं। अप्रैल तक नई भर्ती वाले डेढ़ लाख कर्मचारी इसमें जुड़ जाएंगे। जबकि रिटायर होने वाले कर्मचारियों के स्थान पर अगले दो सालों में 2.32 लाख कर्मचारियों की और भर्ती होगी। इस तरह तीन वर्षो में कुल चार लाख नए कर्मचारी रेलवे में शामिल होंगे। इससे युवाओं का नया जोश और हुनर रेलवे को प्राप्त होगा और भारतीय रेल विश्व की सबसे अच्छी रेल बनने के साथ परिवहन का पसंदीदा साधन बन सकेगी।

रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे में होने वाली इन सभी नई भर्तियों में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगों के लिए निर्धारित आरक्षण तो यथावत मिलेगा ही। साथ ही हाल में हुए संविधान संशोधन के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए निर्धारित दस फीसद आरक्षण के तहत 23 हजार लोगों को भी रेलवे में नौकरी प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि इस समय जिन डेढ़ लाख लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है उसे अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। पहली बार वीडियो रिकार्डिग के जरिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह प्रतिस्प‌र्द्धी और पारदर्शी बनाया गया है। इस रिकॉर्डिग को सार्वजनिक किया जाएगा।

निजी क्षेत्र में भी बढ़ रही नौकरियां
इस दौरान गोयल ने निजी वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम द्वारा जारी सर्वे का हवाला देते हुए नौकरियों में कमी के विपक्ष प्रचार को भोथरा बनाने की कोशिश भी की। सर्वे के मुताबिक 84 फीसद कंपनियों का मानना है कि जनवरी-जून, 2019 के छह महीनो के दौरान देश में (पिछले छह माह की अपेक्षा) 20 फीसद अधिक भर्तियां होंगी। यह सर्वे 15 क्षेत्रों में कार्यरत निजी कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों पर आधारित है।

22 ट्रेनों का मार्ग विस्तार
कार्यक्रम में गोयल ने 22 ट्रेनों के मार्ग विस्तार का ऐलान भी किया। इनके रूट में कुछ नए स्टेशन शामिल किए गए हैं। मसलन, फीरोजपुर-लुधियाना कैंट सतलज एक्सप्रेस को साहिबजादा, अजीत सिंह नगर तथा न्यू मोरिंडा के नए स्टॉपेज के साथ चंडीगढ़ तक बढ़ाया गया है। जबकि ऊधमपुर-जम्मू तवी डेमू ट्रेन को सभी स्टेशनों पर स्टॉपेज के साथ पठानकोट तक विस्तार दिया गया है।

इसी तरह बरेली-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस को रायबरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत और मझोला पकडि़या में स्टॉपेज के साथ टनकपुर तक, जबकि बांद्रा-पटना हमसफर एक्सप्रेस अब बेगूसराय और खगडि़या के अतिरिक्त स्टॉपेज समेत सहरसा तक चलेगी। बाड़मेर-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस भी रायवाला में स्टॉपेज के साथ अब ऋषिकेश तक चलेगी। यही नहीं, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस का गांधीधाम तक मार्ग विस्तार किया गया है। इसके नए स्टॉपेज वीरमगाम, धारंगधरा और समाख्याली होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.