Move to Jagran APP

Rahul Gandhi के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती नफरत असली मुद्दे

अमेरिका में राहुल गांधी की तीखी सियासी टिप्पणी पर भाजपा ने बुधवार को आक्रामक हमला बोला। अमेरिका में अपने पहले कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा कि भारत में ऐसे भी लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनमें से एक हैं।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaPublished: Wed, 31 May 2023 09:02 PM (IST)Updated: Wed, 31 May 2023 09:02 PM (IST)
Rahul Gandhi के बचाव में उतरी कांग्रेस, कहा- महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ती नफरत असली मुद्दे
अमेरिका में राहुल गांधी की तीखी सियासी टिप्पणी पर भाजपा ने आक्रामक हमला बोला।

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कांग्रेस ने राहुल गांधी पर भाजपा के हमलों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और लगातार बढ़ता नफरत का वातारण देश के सामने सबसे प्रासंगिक मुद्दे हैं। सरकार और उसके समर्थकों की ओर से ध्यान भटकाने के तमाम प्रयासों के बावजूद इस वास्तविकता को नकारा नहीं जा सकता। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को देश की सियासत का अहम पड़ाव करार देते हुए पार्टी ने कहा कि इस दौरान उठाए गए इन मुद्दों की गूंज अब रुकने वाली नहीं है।

loksabha election banner

अमेर‍िका में राहुल की ट‍िप्‍पणी पर भाजपा ने बोला हमला     

अमेरिका में राहुल गांधी की तीखी सियासी टिप्पणी पर भाजपा ने बुधवार को आक्रामक हमला बोला। अमेरिका में अपने पहले कार्यक्रम के दौरान राहुल ने कहा कि भारत में ऐसे भी लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनमें से एक हैं। भाजपा नेताओं ने इसको लेकर राहुल पर हमलों की बौछार शुरू की।

Rahul Gandhi in US: राहुल गांधी के कार्यक्रम में लहराए गए खालिस्तानी झंडे, BJP बोली- अब भी जल रही नफरत की आग

कांग्रेस ने क‍िया पलटवार

कांग्रेस नेता जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत ने जवाबी पलटवार किया। जयराम ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा महज एक घटना नहीं बल्कि एक परिवर्तनकारी आंदोलन बन गया है और देश में ही नहीं दुनिया भर में लाखों भारतीयों के बीच इसकी गूंज कायम है। ऐसा इसलिए कि यात्रा ने लोगों से जुड़े वास्तविक मुद्दों को उठाने के लिए एक मंच दिया। जयराम ने कहा कि नागरिकों को आहत करने वाले असली मुद्दे बेरोजगारी, आसमान छूती महंगाई और गुस्से व नफरत का प्रसार हैं।

खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल की टिप्पणियों को वाजिब ठहराने के लिए पीएम मोदी के भाषणों से जुड़े दर्जनभर से अधिक उदाहरण गिनाए तो भाजपा के इंटनरेट मीडिया के प्रमुख अमित मालवीय पर राहुल गांधी का विरोध करने के लिए खालिस्तान समर्थकों का साथ देने का आरोप लगाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.