कर्नाटक की नई सरकार में सभी को साधने का कांग्रेस पर दबाव, सिद्धारमैया की पार्टी नेतृत्व से गहन मंत्रणा

दलित और आदिवासी सूबे में परंपरागत रूप से कांग्रेस के साथ रहे हैं और इनके लिए आरक्षित 51 सीटों में से 39 पर कांग्रेस को मिली जीत। एससी की 36 में से 24 सीटें उसे मिली तो एसटी के लिए आरक्षित सभी 15 सीटें कांग्रेस की झोली में आयी।