Move to Jagran APP

दक्षिण की राजनीति के भीष्‍म पितामह थे करुणानिधि, निधन पर जानिये किसने क्‍या कहा

करुणानिधि के अंतिम दर्शनों के लिए पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के सीएम केसीआर तमिलनाडु जाएंगे। इनके अलावा भी कई बड़े नेता उनके अंतिम दर्शनों के लिए वहां जाने वाले हैं।

By Kamal VermaEdited By: Published: Tue, 07 Aug 2018 08:34 PM (IST)Updated: Wed, 08 Aug 2018 10:09 AM (IST)
दक्षिण की राजनीति के भीष्‍म पितामह थे करुणानिधि, निधन पर जानिये किसने क्‍या कहा
दक्षिण की राजनीति के भीष्‍म पितामह थे करुणानिधि, निधन पर जानिये किसने क्‍या कहा

नई दिल्‍ली जागरण स्‍पेशल। दक्षिण भारत की राजनीति के भीष्‍म पितामह एम करुणानिधि का मंगलवार शाम निधन हो गया। उनके निधन के बाद डीएमके समर्थकों में शोक की लहर है। अपने चहेते नेता के अंतिम दर्शनों के लिए कावेरी अस्‍पताल के बाहर लोगों का हुजूम जुटा हुआ है। हर कोई अपने चहेते नेता के दर्शन करना चाहता है। करुणानिधि की 70 वर्षों से अधिक की राजनीतिक यात्रा में तमिलनाडु की राजनीति के साथ-साथ केंद्र की राजनीति भी साथ जुड़ी रही।

loksabha election banner

उनके दमदार व्‍यक्तित्‍व की ही वजह से उनको कभी भी कोई पार्टी और नेता नजरअंदाज नहीं कर सका। उनके निधन पर पीएम से लेकर राष्‍ट्रपति और कई नेताओं ने शोक व्‍यक्त किया है। उनकी अंतिम दर्शनों के लिए पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के सीएम केसीआर तमिलनाडु जाएंगे। इनके अलावा भी कई बड़े नेता उनके अंतिम दर्शनों के लिए वहां जाने वाले हैं।

पीएम मोदी ने उस फोटो को ट्वीट किया है जिसमें वह करुणानिधि का हालचाल ले रहे थे। अपने संदेश में उन्‍होंने लिखा है कि इस समय वह उनके परिवार और उनके समर्थकों के साथ खड़े हैं। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे। इसके अलावा उन्‍होंने तमिल भाषा में भी कई ट्वीट किए हैं। अपने दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि उन्‍हें भी करुणानिधि से मिलने का कई बार मौका मिला था। इस दौरान उन्‍होंने भी उनसे काफी कुछ सीखा। उनके सोशल वेलफेयर को लेकन नीतियां काबिले तारीफ थीं। इमरजेंसी के दौरान उनके किए कार्य हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उनका योगदान सिर्फ तमिलनाडु के विकास में ही नहीं बल्कि भारत के विकास में भी अतुलनीय है। उन्‍होंने लिखा है कि वह भारत के सबसे वयोवृद्ध नेताओं में से एक थे। उनके निधन पर वह काफी दुखी हैं। व‍ह हमेशा ही जमीन से जुड़े नेता रहे और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।

उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया है कि वह करुणानिधि के निधन से काफी दुखी हैं। वह 80 वर्षों तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन से जुड़े रहे। इसके अलावा 56 वर्षों तक वह तमिलनाडु विधानसभा के सदस्‍य रहे। उनका राजनीतिक जीवन और भारतीय राजनीति में अतुलनीय योगदान रहा है।

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में लिखा है कि उन्‍हें करुणानिधि के निधन से गहरा धक्‍का लगा है। करुणानिधि पांच बार तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री रहे और करीब साठ वर्षों तक तमिलनाडु की विधानसभा के सदस्‍य रहे। वह न सिर्फ तमिलनाडु बल्कि केंद्र की राजनीति में एक मजबूत स्‍तंभ की तरह थे। वह राज्‍य और केंद्र की राजनीति में हमेशा सक्रिय नेता रहे। ऐसे बेहद कम नेता होते हैं। वह हमेशा याद रहेंगे।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में उन्‍हें एक डायनामिक लीडर बताया है। इस संदेश में लिखा है कि सच्‍चे मायने में हमारे लोकतंत्र को दर्शाते थे। वो एक ऐसी शख्सियत थे जो जीवनभर बिना रुके और बिना थके तमिलनाडु के लोगों के लिए काम करते रहे। ये देश उन्‍हें कभी नहीं भूल सकेगा।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्‍हें तमिलनाडु की जनता बेहद प्‍यार करती थी। वहां के लोगों में उनकी छवि काफी बड़ी थी। वह तमिलनाडु की राजनीति में बड़ी हस्‍ती थे, जो छह दशक से सक्रिय बने रहे। उनके निधन से भारत को जबरदस्‍त नुकसान हुआ है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि उनके निधन देश के लिए जबरदस्‍त नुकसान की तरह है। इस मौके पर वह शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे।

राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में लिखा है कि करुणानिधि ने अपना पूरा जीवन जरुरतमंदों और गरीबों की सेवा में लगा दिया। उनकी आवाज ने समाज को एकजुट करने का काम किया। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है।

राज्‍यवर्धन राठौड़ ने लिखा है कि करुणानिधि के निधन से काफी दुखी हैं। वह एक ग्रेट एडमिनिस्‍ट्रेटर और जमीन से जुड़े नेता थे, जिन्‍होंने अपना पूरा जीवन तमिलनाडु के लोगों के उत्‍थान के लिए लगा दिया। भगवान उनकी आत्‍मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करे।

केन जस्‍टर ने यूएस मिशन की तरफ से ट्वीट कर करुणानिधि के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने लिखा है कि उनकी संवेदनाएं करुणानिधि के परिवार और उनके समर्थकों के साथ हैं। उन्‍होंने ये भी लिखा है कि वह सामाजिक कार्यों के लिए वर्षों तक जाने जाएंगे।

स्‍मृति इरानी ने अपने संदेश में लिखा है कि करुणानिधि के निधन पर वह शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों के साथ हैं।

करुणानिधि के ग्‍लैमर वर्ल्‍ड से निकलकर राजनीति का बड़ा खिलाड़ी बनने की कहानी
कुछ नेताओं को घुसपैठियों के मानवाधिकार की चिंता और समस्‍याओं से जूझ रहा देश
कितने बदल गए हैं हम और हमारा समाज, हंसिये मत आप भी हैं इसका ही हिस्‍सा!  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.