Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोले- शशि थरूर आप तो कश्मीर के दामाद रहे हो...!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने का भी जिक्र किया।

By Tilak RajEdited By: Published: Thu, 06 Feb 2020 02:30 PM (IST)Updated: Thu, 06 Feb 2020 02:35 PM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोले- शशि थरूर आप तो कश्मीर के दामाद रहे हो...!
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोले- शशि थरूर आप तो कश्मीर के दामाद रहे हो...!

नई दिल्‍ली, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आग लग जाएगी। बवाल हो जाएगा, कितने बड़े भविष्यवक्ता थे वे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो कश्मीर के आप दामाद रहे हो...!

prime article banner

पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 हटने से पहले कश्मीर की पहचान बम, बंदूक और आतंकवाद बना कर रख दी गई थी। सन 1990 में ही कश्मीर की पहचान को दफना दिया गया था। जब वहां से अपना घर और व्‍यापार को छोड़कर कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा था। पीएम ने कहा कि कश्मीर की पहचान एक समय पर सूफीवाद थी, लेकिन धीरे-धीरे ये छवि धूमिल हो गई। इस दौरान शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि आप तो कश्मीर के दामाद रहे हो, आपको तो वहां की बेटियों के बारे में सोचना चाहिए था?

कश्‍मीर को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि 370 हटाने के बाद आग लग जाएगी। कितने बड़े भविष्यवक्ता थे वे। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सिर्फ लोगों को डराया जा रहा था। इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बयान का भी जिक्र किया। बता दें कि इन दोनों ने ही कई मंचों पर अनुच्‍छेद 370 का समर्थन किया था। साथ ही, इस अनुच्‍छेद को हटाए जाने पर बड़ा बवाल होने की आशंका जताई थी। पीएम ने कहा कि महबूबा मुफ्ती जी ने कहा था भारत ने कश्मीर के साथ धोखा किया है। हमने जिस देश के साथ रहने का फैसला किया था, उसने हमें धोखा दिया है। ऐसा लगता है कि हमने 1947 में गलत चुनाव कर लिया था। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला इन दिनों नजरबंद हैं।

पीएम मोदी ने इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जब भी मैं (लोकसभा में कांग्रेस के नेता) अधीर रंजन चौधरी जी को देखता और सुनता हूं, मैं किरेन रिजिजू जी को बधाई देता हूं...। रिजिजू द्वारा लॉन्च किए गए फिट इंडिया आंदोलन को अधीर जी बहुत अच्छी तरह प्रमोट करते हैं। वह अपने भाषण देते हुए जिमिंग भी करते हैं। संसद के बजट सत्र के छठे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बोले। इस दौरान उन्‍होंने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों को जिक्र किया। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाना, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था और बोडो जनजाति से हुए समझौते जैसे मुद्दे उठाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.