Move to Jagran APP

Yuva Shivir: पीएम मोदी ने गुजरात में 'युवा शिविर' को किया संबोधित, कहा- 'आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला है'

Yuva Shivir Program in Vadodara पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा के करेलीबाग में युवा शिविर को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री स्वामीनारायण मंदिर कुंडलधाम और श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।

By Manish NegiEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 11:50 AM (IST)
Yuva Shivir: पीएम मोदी ने गुजरात में 'युवा शिविर' को किया संबोधित, कहा- 'आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला है'
'युवा शिविर' को पीएम मोदी ने किया संबोधित (File Photo)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित युवा शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संतों और हमारे शास्त्रों ने हमें सिखाया है कि किसी भी समाज का निर्माण, समाज की हर पीढ़ी में निरंतर चरित्र निर्माण से होता है। उसकी सभ्यता, परंपरा, उसके आचार-विचार-व्यवहार एक प्रकार से हमारी सांस्कृतिक विरासत की संवृद्धि से होता है।

loksabha election banner

युवा शिविर में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने युवा शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरे युवा साथी जब इस शिविर से जाएंगे तो वो अपने भीतर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे, एक नई स्पष्टता और नव चेतना का संचार अनुभव करेंगे। मैं आप सभी को इस नव आरंभ, नव प्रस्थान, नव संकल्प के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब देश अपनी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज हम नए भारत के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प ले रहे हैं, प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसा नया भारत, जिसकी पहचान नई हो, दूरंदेशी हो और परम्पराएं प्राचीन हों।

पीएम मोदी ने कोरोना काल का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के संकट के बीच दुनिया को वैक्सीन और दवाइयां पहुंचाने से लेकर बिखरी हुई सप्लाई चेन के बीच आत्मनिर्भर भारत की उम्मीद तक वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच शांति के लिए एक सामर्थ्यवान राष्ट्र की भूमिका तक भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है। ऐसा नया भारत, जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति दोनों को एक साथ लेकर आगे बढ़े और पूरे मानवजात को दिशा दे। जहां चुनौतियां होती है वहां भारत उम्मीद से भरी संभावनाएं लेकर प्रस्तुत हो रहा है और जहां समस्याएं हैं और वहां भारत समाधान पेश कर रहा है।

आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने युवा शिविर में कहा कि आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला है, समाज की सोच बदली है और सबसे खुशी की बात है कि जन भागीदारी बढ़ी है। जो लक्ष्य भारत के लिए असंभव माने जाते थे, आज दुनिया भी देख रही है कि भारत ऐसे क्षेत्रों में कितना बेहतर कर रहा है।

आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है- पीएम मोदी

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वडोदरा के करेलीबाग में आयोजित युवा शिविर को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है इसका नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं।

'युवा शिविर' का उद्देश्य

शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना है। इसका उद्देश्य एक भारत श्रेष्ठ भारत, आत्मानिर्भर भारत, स्वच्छ भारत आदि जैसी पहलों के माध्यम से युवाओं को एक नए भारत के निर्माण में भागीदार बनाना है।

गुजरात में होने हैं इसी साल विधानसभा चुनाव

बता दें कि इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम मोदी गुजरात में आयोजित होने वाले ज्यादातर कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है, इसलिए भाजपा भी चुनाव से पहले पीएम मोदी के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले माह अप्रैल में ही पीएम मोदी गुजरात दौरे पर गए थे।

Koo App

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आज सुबह 10:30 बजे वडोदरा, गुजरात में श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा आयोजित युवा शिविर को संबोधित करेंगे। लाइव देखें • twitter.com/BJP4India • facebook.com/BJP4India • youtube.com/BJP4India • bjplive.org

View attached media content - Vinod Chavda (@VinodChavdaBJP) 19 May 2022

Koo App

आज हम नए भारत के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प ले रहे हैं, प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसा नया भारत, जिसकी पहचान नई हो, forward-looking हो और परम्पराएँ प्राचीन हों! ऐसा नया भारत, जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति दोनों को एक साथ लेकर आगे बढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी

View attached media content - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 19 May 2022

Koo App

We are introducing the power of Ayurveda and showing the path of #Yoga to the entire humanity We are emerging as a nation looking forward to a new future, from software to space. Making the youth partners in building a #NewIndia -PM Narendra Modi

View attached media content - PIB India (@PIB_India) 19 May 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.