Move to Jagran APP

Parliament Monsoon Session: बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक-2020 लोकसभा से पास

Parliament Monsoon Session आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान बिल 2020 आज राज्यसभा से पास हो गया है।

By Manish PandeyEdited By: Published: Wed, 16 Sep 2020 09:45 AM (IST)Updated: Wed, 16 Sep 2020 08:08 PM (IST)
Parliament Monsoon Session: बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक-2020 लोकसभा से पास
Parliament Monsoon Session: बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक-2020 लोकसभा से पास

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। कोरोना पर चर्चा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल गुरुवार को राज्यसभा में भारत-चीन सीमा गतिरोध के मसले पर बयान दे सकते हैं। बीते दिनोंं लोकसभा में बयान देते हुए राजनाथ ने कहा था कि भारत शांति से हर मुद्दे के हल का पक्षधर है लेकिन कोई आक्रामक रुख दिखाएगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।

loksabha election banner

Parliament Monsoon Session Highlights

रक्षा मंत्री कल चीन गतिरोध पर राज्‍यसभा में देंगे बयान 

कल गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में भारत-चीन सीमा गतिरोध के मसले पर बयान दे सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है। 

बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक-2020 लोकसभा में पास 

बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक-2020 आज बुधवार को लोकसभा से पास हो गया। लोकसभा में वित्‍त मंत्री ने कहा कि बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक सहकारी बैंकों को नियंत्रित (regulate) नहीं करता है। यह संशोधन सहकारी बैंकों को टेक ओवर करने के लिए भी नहीं लाया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि RBI को कुछ शक्तियां देने के लिए विनियमन हो रहा है।  

भारी वित्तीय संकट में फिल्म उद्योग  

टीएमसी सांसद नुसरत जहां (TMC MP Nusrat Jahan) ने कहा कि फिल्म उद्योग भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। बंगाल फिल्म उद्योग की हालत भी खराब है। हजारों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में मनोरंजन उद्योग और इसके तत्काल पुनरुद्धार के लिए सरकार से गुजारिश है कि वह राहत पैकेज घोषित करे। 

पाक ने 270 भारतीय मछुआरे पकड़े 

लोकसभा में दमन एवं दीव से भाजपा सदस्‍य लालूभाई पटेल ने कहा कि पाकिस्‍तान ने 270 भारतीय मछुआरों और लगभग 1200 नावों को अब तक पकड़ा है। ये मछुआरे गुजरात, महाराष्‍ट्र और दमन दीव के रहने वाले हैं। मैं विदेश मंत्री से गुजारिश करता हूं कि वो पाकिस्‍तान ने इन मछुआरों को छोड़ने के लिए कहें... 

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

कोरोना पर चर्चा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

कोरोना से हुई मौतों पर सवाल

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार बार-बार यह कहती है कि दूसरे देशों की तुलना में हमारे यहां मौतें कम हुई हैं, यह बहुत ही घोर असंवेदनशील बयान है। अगर किसी के परिवार का कोई सदस्य मर जाता है तो क्या हम उससे ये कहेंगे कि हमें दुख है, लेकिन दुनिया से हम अच्छी स्थिति में हैं?

कोरोना वायरस पर चर्चा

राज्यसभा में कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो इसके फायदे क्या-क्या हुए, इसे भी सरकार को बताना चाहिए।

6 महीनों में 28 बार घुसपैठ

गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा को बताया गया कि पिछले 6 महीनों के दौरान भारत चीन सीमा पर किसी घुसपैठ की रिपोर्ट नहीं है। साथ ही यह जानकारी भी दी कि इस साल अब तक पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में आतंकी 28 बार घुसपैठ कर चुके हैं।

मनोज झा का बाबा रामदेव पर निशाना

आरजेडी के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में कहा कि कोरोना काल में जून के महीने में एक क्षण ऐसा आया, जब एक महापुरुष (योगगुरु रामदेव) ने कहा कि उन्होंने कोरोना की दवाई बना ली है। उनका कोई नुकसान नहीं हुआ। उनकी दवाइयां बिक गईं। कोरोना काल में किस तरह से आयुर्वेद का गलत इस्तेमाल किया गया है, इसका हमें ध्यान रखना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर चर्चा

कोरोना महामारी और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर 15 सितंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा दिए गए बयान पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी।

राज्यसभा में उठा जासूसी का मुद्दा

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में भारतीयों की जासूसी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार से जुड़ी हुई शिंजियान आधारित टेक कंपनी 10,000 से अधिक भारतीयों की जासूसी कर रही है। मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि क्या उन्होंने इस पर ध्यान दिया है। यदि हां, तो क्या कार्रवाई की गई है?

लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राजनीतिक नेताओं और प्रमुख अधिकारियों पर चीनी जासूसी के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

राज्यसभा की तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। राज्यसभा की कार्यवाही के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्तार अब्बास नक़वी संसद में पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब से कुछ देर बाद चीन से जारी तनाव पर बयान देंगे।

सांसदों के वेतन में 30 फीसद कटौती पर विधेयक पारित

लोकसभा ने सांसदों के वेतन में 30 फीसद कटौती से जु़ड़ा विधेयक मंगलवार को पारित कर दिया। कोविड से निपटने के लिए अपने वेतन में कटौती का सांसदों ने एक सुर में समर्थन किया। हालांकि सांसद निधि को दो साल के लिए स्थगित रखने के फैसले को गलत बताते सरकार की आलोचना की। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को इसे सदन में पेश किया था।

जया बच्चन के बयान पर मचा घमासान

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन का मसला संसद में मंगलवार को जमकर गूंजा। राज्यसभा में जया बच्चन ने लोकसभा में दिए गए बयान पर रवि किशन को आ़़डे हाथों लिया। उन्होंने इसे फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए शून्यकाल में जमकर भ़़डास निकाली। गोरखपुर से भाजपाई सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री कंगना रनोट का नाम लिए बगैर कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। यह गलत है।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.