Move to Jagran APP

ओम बिड़ला लोकसभा के अध्‍यक्ष निर्वाचित, पीएम मोदी बोले- लोकसभा के लिए गर्व का वक्‍त

मध्‍य प्रदेश के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला को लोकसभा अध्‍यक्ष चुन लिया गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 19 Jun 2019 11:31 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 01:01 PM (IST)
ओम बिड़ला लोकसभा के अध्‍यक्ष निर्वाचित, पीएम मोदी बोले- लोकसभा के लिए गर्व का वक्‍त
ओम बिड़ला लोकसभा के अध्‍यक्ष निर्वाचित, पीएम मोदी बोले- लोकसभा के लिए गर्व का वक्‍त

नई दिल्‍ली, एजेंसी। मध्‍य प्रदेश के कोटा से भाजपा सांसद ओम बिड़ला (Om Birla BJP MP from Kota) को 17वीं लोकसभा (17th Lok Sabha) का अध्‍यक्ष चुन लिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि लोकसभा के यह गर्व का समय है। ओम बिड़ला ने आठ बार की सांसद और निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की जगह ली है। 

loksabha election banner

बिड़ला को खुद चेयर तक ले गए प्रधानमंत्री मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल, द्रमुक और बीजद समेत कई दलों ने प्रस्‍ताव का समर्थन किया। ओम बिड़ला के लोकसभा अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उन्हें चेयर तक लेकर गए। बिड़ला ने मंगलवार को लोकसभा के अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।

पीएम मोदी ने बिड़ला के कार्यों की तारीफ की 
इसके बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला को इस पद पर आसीन देखना गर्व की बात है। बिड़लाजी की पूरी कार्यशैली समाजसेवा पर केंद्रित रही है, जिससे पुराने सदस्य भली-भांति परिचित हैं। गुजराज में जब भूकंप आया तो बिड़लाजी अपने साथियों के साथ वहां रहे। केदारनाथ में आपदा के समय भी उन्‍होंने अपनी टीम के साथ वहां समाजसेवा की। मुझे विश्वास है कि वह सदन को उत्‍तम तरीके से चलाएंगे।अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्री परिषद के सदस्‍यों का परिचय भी कराया। 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शायराना अंदाज में दी शुभकामनाएं 
इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chaudhary) ने बिड़ला को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि खुदा से क्‍या मांगू तेरे वास्‍ते, सदा खुशियों से भरे हों तेरे रास्‍ते, हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूलों के साथ रहे जिस तरह। संसद में नारेबाजियों पर उन्‍होंने कहा कि जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आएं, जब पुजारी को मंदिर में रहमान नजर आएं, दुनिया की सूरत बदल जाएगी, जब इंसान को इंसान में इंसान नजर आए।

तीन बार विधायक व दो बार सांसद 
राजनीतिक गलियारों में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिड़ला का नाम भले ही चौंकाने वाला रहा है, लेकिन संसदीय अनुभव उनके पास है। 57 वर्षीय बिड़ला तीन बार (2003, 2008 और 2013) राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे हैं। उन्होंने संसदीय सचिव की जिम्मेदारी भी संभाली है। वह लगातार दूसरी बार कोटा से जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं। उन्होंने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2.5 लाख वोटों के अंतर से हराया था। 

राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका 
बतौर सांसद ओम बिड़ला की सदन में उपस्थिति 86 फीसद रही। उन्होंने 671 सवाल पूछे और 163 संसदीय चर्चाओं में हिस्सा लिया। वर्ष 1991 से लेकर 12 सालों तक वह भाजयुमो के प्रमुख नेता रहे हैं। राज्य में वह भाजयुमो अध्यक्ष रहे हैं तो राष्ट्रीय स्तर पर उपाध्यक्ष का पद संभाला है। राजनीति के क्षेत्र में उन्हें सबको साथ लेकर चलने में माहिर माना जाता है। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए जेल में यातनाएं भोगीं। 

राजस्थान को अहमियत भी रही वजह 
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस पद के लिए ओम बिड़ला का नाम सुझाया था। ओम बिड़ला के चयन में राजस्‍थान में भाजपा का प्रदर्शन की भी बड़ी भूमिका मानी जा रही है। अगर चुनावी नतीजों की बात करें तो राजस्थान से पार्टी न सिर्फ सभी सीटें जीती बल्कि वोट भी करीब साठ फीसद था। फिलहाल राजस्थान से मोदी मंत्रिमंडल में तीन मंत्री हैं। 

अब तक केवल दो बार लोकसभा सदस्य 
आमतौर पर माना जाता है कि संसद के निचले सदन यानी लोकसभा को चलाने के लिए काफी अनुभवी अध्यक्ष की जरूरत होती है। इस अहम जिम्मेदारी को निभाने के लिए ऐसे राजनेता की दरकार होती है जो विधायी कार्यों, नियमों और कानूनों में सिद्धहस्त होता है। कोई नेता इसमें तभी पारंगत माना जाता है जब वह कई बार संसद के किसी सदन का सदस्य बन चुका होता है। लेकिन ओम बिरला अब तक केवल दो बार लोकसभा सदस्य रहे हैं।

कम संसदीय अनुभव पहले नेता नहीं 
वैसे यह पहली बार नहीं है जब कोई कम संसदीय अनुभव वाले किसी राजनेता को इस पद पर बैठाया गया हो। वर्ष 1952 में लोकसभा अध्‍यक्ष चुने गए जीवी मालवंकर, 1956 में चुने गए एमए अयंगर, 1967 में चुने गए नीलम संजीव रेड्डी, 1967 में चुने गए जीएस ढिल्लन के पास केवल एक बार का संसदीय अनुभव था। वहीं वर्ष 1962 में चुने गए सरदार हुकुम सिंह के पास तीन बार का संसदीय अनुभव था। साल 2014 में चुनी गईं सुमित्रा महाजन सात बार सांसद के तौर पर निर्वाचित हुईं थी।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.