विकास की नीति नहीं, मुफ्त वादों पर टिका पार्टियों का चुनावी भविष्य; सभी दलों ने लगाई मुफ्त वादों की झड़ी

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में मुफ्त वादों को लेकर सियासी गरमाहट का आलम यह है कि भाजपा सपा और कांग्रेस ही नहीं आम आदमी पार्टी जैसी पार्टी भी बढ़ चढ़कर लुभावने वादों की झड़ी लगा रही है।