नई संसद पर रार ने खींची 2024 की सियासी तस्वीर, अकाली दल समेत इन दलों ने NDA की तरफ झुकाव के दिए संकेत

नए संसद भवन पर विवाद में एनडीए और विपक्षी खेमे से अलग राह पर चलने वाले दलों ने मोदी सरकार का जैसा समर्थन किया है उससे विपक्षी एकता के विस्तार की राजनीतिक सीमाएं भी तय हो गई हैं।