Move to Jagran APP

दिल्ली से लुधियाना के लिए 'सरबत द भल्ला एक्सप्रेस' ट्रेन रवाना, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railways Minister Piyush Goyal) ने शुक्रवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सरबत द भल्ला एक्स्प्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 07:31 AM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 07:46 AM (IST)
दिल्ली से लुधियाना के लिए 'सरबत द भल्ला एक्सप्रेस' ट्रेन रवाना, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली से लुधियाना के लिए 'सरबत द भल्ला एक्सप्रेस' ट्रेन रवाना, रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railways Minister Piyush Goyal,) ने शुक्रवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सरबत द भल्ला एक्स्प्रेस ट्रेन  (Sarbat Da Bhalla Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन नई दिल्ली और लुधियाना सिटी के बीच चलेगी। 

loksabha election banner

 

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद रहीं।इसी के साथ लुधियाना शताब्दी एक्सप्रेस (12037/12038) का नाम इंटरसिटी एक्सप्रेस में बदल गया है। इसका नाम व नंबर दोनों बदल गए हैं।

अब यह सरबत दा भला एक्सप्रेस (22479/22480) के नाम से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लोहियां खास रेलवे स्टेशन तक चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व हरसिमरत कौर बादल शुक्रवार सुबह इसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ट्रेन में सामान्य कोच भी लगे

लुधियाना शताब्दी को टाइम टेबल में ही इंटरसिटी एक्सप्रेस बनाने की घोषणा की गई थी। इंटरसिटी एक्सप्रेस बनने से इसका किराया भी कम होगा। इसमें सामान्य श्रेणी के भी कोच लगेंगे, जिससे लोग जनरल टिकट लेकर इसमें सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

यह ट्रेन नई दिल्ली से शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, मोगा, जालंधर सिटी, सुलतानपुर लोधी से आगे लोहियां खास तक जाएगी।

 यात्रियों को होगा लाभ

बता दें कि दिल्ली और हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग पंजाब जाते हैं। ऐसे में यह ट्रेन काफी लाभदायक साबित होगी। खासतौर से कई स्टेशनों पर इसका ठहराव होने के चलते ज्यादा से ज्यादा रेल यात्री इसका फायदा उठा सकेंगे। इसी के साथ एक और खूबी यह है कि कम किराया होने के चलते यात्री इस ट्रेन में सफर को तरजीह देंगे। बताया जा रहा है कि रेलवे का आने वाले में इसका आर्थिक लाभ भी नजर आने लगेगा। 

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.