Move to Jagran APP

भारत जोड़ो यात्रा से पहले रविवार को हल्ला बोल रैली में ताकत दिखाएगी कांग्रेस, राहुल समेत बड़े नेताओं का जमावड़ा

Halla Bol rally of Congress कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अपनी तैयारियों को परख लेना चा‍हती है। कांग्रेस ने महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी में बढ़ोतरी के खिलाफ रव‍िवार को मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी। इस रैली में कांग्रेस अपनी तैयारियों को भी परखेगी।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 03 Sep 2022 07:51 PM (IST)Updated: Sat, 03 Sep 2022 08:07 PM (IST)
भारत जोड़ो यात्रा से पहले रविवार को हल्ला बोल रैली में ताकत दिखाएगी कांग्रेस, राहुल समेत बड़े नेताओं का जमावड़ा
कांग्रेस पार्टी रविवार को मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी में बढ़ोत्तरी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी रविवार को मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी। इसकी अगुवाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी करेंगे। जो रामलीला मैदान पर आयोजित इस हल्ला बोल रैली को संबोधित करेंगे। रैली को इसके अलावा राजस्थान व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे।

loksabha election banner

देशभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल 

रैली में दिल्ली, राजस्थान सहित देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, अजय माकन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में रैली से जुड़ी जानकारी दी। यह रैली पार्टी के पिछले कुछ सालों के सबसे बड़े जनसंपर्क अभियान 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकलने से ठीक पहले हो रही है।

जनता की नब्‍ज टटोलने की होगी कोशिश 

पार्टी का मानना है कि इससे देश भर के लोगों की नब्ज टटोलने और जुड़ाव बढ़ाने में मदद मिलेगी। जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लगातार मंहगाई को लेकर सरकार पर घेर रही है। अगस्त महीने में भी कांग्रेस पार्टी ने संसद के भीतर और बाहर बड़ा प्रदर्शन किया था। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 35 सौ किमी होगी।

रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत 

हल्ला बोल रैली की सफलता वस्तुत: कांग्रेस के खुद के आत्मविश्वास और दूसरों के साथ के लिए भी जरूरी है। यही कारण है कि इसकी तैयारी में कांग्रेस ने दम झोंका है। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी की यह पहली सार्वजनिक सभा होगी। इस लिहाज से रैली की सफलता का असर अध्यक्ष चुनाव पर भी दिख सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.