Move to Jagran APP

UN के सफल दौरे के बाद आज शाम लौटेंगे PM Modi, भव्य स्वागत और रोड शो की तैयारी

प्रधानमंत्री जिस रास्ते से एयरपोर्ट से अपने आवास के लिए आएंगे उसे भी खूब सजाया गया है। वह रात एक बजे न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

By Amit SinghEdited By: Published: Sat, 28 Sep 2019 02:18 AM (IST)Updated: Sat, 28 Sep 2019 02:08 PM (IST)
UN के सफल दौरे के बाद आज शाम लौटेंगे PM Modi, भव्य स्वागत और रोड शो की तैयारी
UN के सफल दौरे के बाद आज शाम लौटेंगे PM Modi, भव्य स्वागत और रोड शो की तैयारी

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र (UN) के सफल दौरे से वापस लौट रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (शनिवार को) दिल्ली में भव्य स्वागत होगा। पालम एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। यहां प्रधानमंत्री के स्वागत में विभिन्न राज्यों की संस्कृति को पेश करने वाले कलाकार भी मौजूद होंगे। इसके बाद दिल्ली में उनका एक भव्य रोड शो होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

loksabha election banner

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर की रात अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। हाउडी मोदी कार्यक्रम में उनका जोरदार स्वागत हुआ। उनके कार्यक्रम की सफलता और लोगों में उत्साह को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत थी। यहां उन्होंने पीएम मोदी के शान में कसीदे भी कढ़े। इसके बाद मोदी न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए रवाना हो गए थे। 27 सितंबर 2019 को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी मोदी ने शानदार भाषण दिया। इसके बाद शनिवार शाम को प्रधानमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे। भारतीय समयानुसार रात करीब एक बजे वह न्यूयॉर्क से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं। फ्रैंकफर्ट में थोड़ी देर तकनीकी विराम (Technical Stoppage) के बाद वह भारत के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली पहुंचने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेता एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मौजूद रह सकते हैं। प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने बताया कि अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से भारतीय उत्साहित हैं। ऐसे में हर कोई प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करना चाहता है। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के पास पहुंचेंगे और उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री जिस रास्ते से अपने आवास पर पहुंचेंगे उस रास्ते को भी सजाया जाएगा। इसके साथ ही रास्ते के दोनों तरफ एयरपोर्ट से करीब ढाई किलोमीटर तक कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

रोड शो के लिए दिल्ली पुलिस तैयार

राजधानी में शनिवार को होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए दिल्ली पुलिस ने कमर कस ली है। रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट रोड से खिमैया मार्ग तक होगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पीएम के ढाई किलोमीटर के रोड शो के लिए सड़क की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं और अन्य संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की। संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। हाथ में मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस कर्मियों को रोड शो में शामिल किसी भी व्यक्ति की औचक जांच के लिए भी तैनात किया जाएगा।

हाल में आतंकियों ने दी है धमकी

पुलिस अधिकारी के मुताबिक रोड शो के दौरान पीएम के कार्यक्रम में अचानक होने वाले बदलाव के लिए भी तैयारी की गई है। पिछली बार उन्होंने कार से उतरकर कुछ दूर तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया था। रोड शो के दौरान सड़क किनारे खड़ी इमारतों की छत सहित सभी स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री की उड़ान सूर्यास्त के बाद उतरेगी। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था कि आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। ऐसे में रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi Speech in UN- पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं कवि कनियन पुंगुनद्रनार, PM Modi ने UNGA में दोहराई जिनकी पंक्तियां

यह भी पढ़ें : Modi In UN: 17 मिनट में पीएम ने उठाए 17 मुद्दे, विशेषज्ञों से जानें उसके पीछे का संदेश

UNGA की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.