Move to Jagran APP

राहुल को मोदी का जवाब, कहा-मैं गरीब का बेटा आप से क्‍या आंख मिलाऊंगा

इतिहास गवाह है कि सुभाष चंद्र बोस, चौधरी चरण सिंह मोरार जी देसाई जयप्रकाश नारायण चंद्रशेखर और प्रणब मुखर्जी ने आप के परिवार के साथ आंख से आंख मिलाई थी, उनके साथ क्‍या हुआ।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 10:18 PM (IST)Updated: Sat, 21 Jul 2018 08:40 AM (IST)
राहुल को मोदी का जवाब, कहा-मैं गरीब का बेटा आप से क्‍या आंख मिलाऊंगा
राहुल को मोदी का जवाब, कहा-मैं गरीब का बेटा आप से क्‍या आंख मिलाऊंगा

नई दिल्‍ली, जेएनएन। लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी उस बयान पर हमला बोला कि आप मुझसे आंख नहीं मिला सकते हैं। पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि हम कौन हैं जो आपकी आंख में आंख मिला सकते हैं। मैं गरीब का बेटा हूं, पिछड़ी जाति में पैदा हुआ। मैं क्‍या आंख आप से मिलाऊंगा। आपकी आंखों में आंखें डाल कर हम तो नहीं बोल सकते, आप नामदार हैं और कामदार हैं। 

loksabha election banner

कांग्रेस का एक ही मंत्र है हम नहीं तो कोई नहीं

इतिहास गवाह है कि सुभाष चंद्र बोस, चौधरी चरण सिंह मोरार जी देसाई जयप्रकाश नारायण चंद्रशेखर और प्रणब मुखर्जी ने आप के परिवार के साथ आंख से आंख मिलाई थी, उनके साथ क्‍या हुआ। कांग्रेस का एक ही मंत्र है हम नहीं तो कोई नहीं। पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के बयान को लेकर धावा बोला। उन्‍होंने कहा कि आपने सर्जिकल स्ट्राइक को जुमला स्ट्राइक कहा, मुझे जितना गाली देना है दे दीजिए पर देश के जवानों को गाली मत दीजिए। मैं अपनी सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। 

खुद पर भरोसा नहीं

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को चुनाव आयोग पर, न्यायपालिका पर, आरबीआई पर, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों पर भरोसा नहीं क्योंकि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं। पीएम की विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को विश्वास है, दुनिया को विश्वास है, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्थाओं को विश्वास है लेकिन जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं वो कैसे विश्वास करेंगें। 

देश की छवि को होता है नुकसान 

फ्रांस के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में संसद में ऐसे बचकाने बयान दिए गए जिसे खुद दोनों देशों की सरकार को खारिज करना पड़ा। इससे देश की छवि को नुकसान होता है। इससे बचना चाहिए।

वायएसआर कांग्रेस के जाल में फंसी टीडीपी

पीएम ने टीडीपी के अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर जवाब देते हुए कहा कि अटल जी ने तीन राज्य बनाए थे- झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड। यह सब शांति से हुआ। तीनों राज्य संपन्न हो रहें है। कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का विभाजन किया और उनका व्यवहार तब शर्मनाक था। जब टीडीपी एनडीए से अलग हो रही थी तो मैंने चंद्रबाबू नायडू को फोन करके चेतावनी दी की आप वायएसआर कांग्रेस के जाल में फंस रहे हैं। मैं आंध्र प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हू्ं कि हम उनके लिए काम करते रहेंगे। हम आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे। 

रोजगार को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम

पीएम मोदी ने कहा कि देश में रोजगार को लेकर काफी सारे भ्रम फैलाए जा रहे है। सरकार ने सिस्टम में उपलब्ध रोजगार के आंकड़ो को हर महीने सरकार के अलग-अलग विभागों में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। कांग्रेस के समय में फोन पर लोन दिए जाते थे। एनपीए का जाल उस समय में ही फैला था। कांग्रेस ने अपने चेहतों पर खूब पैसा दिया। 

 गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में जो कुछ बोला है वह साफ-साफ बोला है, वह मेरी आंखों में आंख नहीं डाल सकते। वे देश के चौकीदार नहीं बल्कि भागीदार हैं यह बात आज पूरा देश समझ गया है।

एक-एक अारोपों का जवाब

इतना ही नहीं, नोटबंदी पर प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि पता नहीं मैसेज कहां से आया और रात को नोटबंदी कर दी। इससे छोटे व्यापरियों को बड़ा नुकसान हुआ। जीएसटी कांग्रेस लायी थी और गुजरात के सीएम ने उसका विरोध किया था। प्रधानमंत्री की बातचीत गरीबों से नहीं होती, वे तो 10-15 अमीर लोगों से बात करते हैं।  वहीं अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक-एक अारोपों का जवाब दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.