Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Maharashtra Politics: राहुल की रैली में नहीं पहुंचे उद्धव ठाकरे, खरगे बोले- सिर्फ 20 सीटों पर चूक गए नहीं तो...

राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि देश में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है। ये लड़ाई कांग्रेस और भाजपा की विचारधारा के बीच है। आज जो लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है वही लड़ाई कभी शिवाजी महाराज और फुले ने लड़ी थी। अगर आप छत्रपति शिवाजी महाराज शाहूजी महाराज फुले जी आंबेडकर जी को पढ़ेंगे तो पता चलेगा कि इन सभी की विचारधारा एवं कांग्रेस की विचारधारा एक जैसी है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Thu, 05 Sep 2024 10:04 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी को महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए। (File Photo)

राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी को सिर्फ शिवाजी महाराज से नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।

पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण

राहुल गांधी गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे पतंगराव कदम की प्रतिमा के अनावरण के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ सांगली पहुंचे थे। प्रतिमा अनावरण के बाद एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पतंगराव कदम ने अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में कभी माफी नहीं मांगी होगी। क्योंकि कोई व्यक्ति माफी तभी मांगता है, जब वह कोई गलती करता है। यह कहते हुए उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के पालघर में मांगी गई माफी की ओर थे।

राहुल ने की मोदी से माफी की मांग

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि माफी मांगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। पहला कारण यह हो सकता है कि मूर्ति बनाने का ठेका योग्य व्यक्ति के बजाय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी व्यक्ति को दे दिया गया। दूसरा कारण, मूर्ति के बनने में भ्रष्टाचार हुआ हो। और तीसरा कारण यह हो सकता है कि मूर्ति तो बनाई, लेकिन यह ध्यान नहीं रखा कि यह लंबे समय तक खड़ी रह सके। ये गलतियां करके नरेंद्र मोदी ने शिवाजी का अपमान किया है। उन्हें न सिर्फ शिवाजी महाराज से, बल्कि महाराष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।

जातीय जनगणना पर उठे सवाल

राहुल ने कहा कि हम सामाजिक विकास चाहते हैं। हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। जबकि भाजपा दो संप्रदायों, दो जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है। राहुल गांधी ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जातीय जनगणना का समर्थन करने का श्रेय भी स्वयं लेते हुए कहा कि हमने संसद में बयान दिया था कि कांग्रेस जाति जनगणना करवाकर रहेगा। अब वह रा.स्व.संघ भी जातीय जनगणना करवाने के प्रति सहमति जता रहा है, जो अब तक इसका विरोध करता रहा था।

राहुल गांधी की सभा में नहीं आए उद्धव ठाकरे

इसी सभा में बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम हाल के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 20 सीटों पर चूक गए। नहीं तो नरेंद्र कहीं दिखाई नहीं देते। सभा को राकांपा (शप) अध्यक्ष शरद पवार ने भी संबोधित किया। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी इस सभा में भाग लेना था। लेकिन वह नहीं पहुंचे। बता दें कि सांगली लोकसभा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार को हराकर कांग्रेस के बागी विशाल पाटिल की जीत हुई है। विशाल पाटिल आज समारोह के मंच पर भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: बाल ठाकरे और प्रमोद महाजन के फॉर्मूले पर CM का नाम तय करेगा MVA, 1995 में BJP की जगह क्यों बना था शिवसेना का मुख्यमंत्री