Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

KTR ने सुरेखा को भेजा मानहानि का नोटिस, सामंथा के तलाक का जोड़ा था कनेक्शन; अभिनेत्री ने कहा- इसपर राजनीति न करें

कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा ने अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक को बीआरएस प्रमुख केटी रामा राव से जोड़कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केटीआर अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे। उनके इस बयान के बाद केटी रामा ने सुरेखा मानहानि का नोटिस भेजा दिया।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Wed, 02 Oct 2024 11:34 PM (IST)
Hero Image
केटीआर ने मंत्री सुरेखा को भेजा नोटिस (File Photo)

एएनआई, हैदराबाद। तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बयान के बाद बीआरएस नेता केटी राव ने कोंडा सुरेखा को मानहानि का नोटिस भेजा है।

फोन टैपिंग के आरोप

कानूनी नोटिस में केटीआर ने कहा कि सुरेखा ने उनकी छवि को धूमिल करने के लिए यह विवादी बयान दिया है। उन्हें अपने इस बयान को तुरंत वापस लेना चाहिए। बीआरएस ने एक्स पर एक पोस्ट में टिप्पणी की निंदा की और सुरेखा द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों का भी खंडन किया।

छवि को धूमिल

कानूनी नोटिस में केटीआर ने कहा कि कोंडा सुरेखा अडागोलू ने सामंथा-नागचैतन्य का नाम लेकर उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से टिप्पणी की। मंत्री के तौर पर कोंडा सुरेखा अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं।

क्या था विवाद

बुधवार को सुरेखा ने कहा कि यह केटी रामा राव ही हैं जिनकी वजह से (अभिनेत्री) सामंथा का तलाक हुआ...वे उस समय मंत्री थे, अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। वे उन्हें ड्रग्स एडिक्ट बनाते थे। सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई यह जानता है।

सामंथा की लोगों से अपील

सुरेखा के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। उनके इस बयान की बीआरएस नेता, सामंथा रूथ प्रभु और नागार्जुन अक्किनेनी ने आलोचना की। सामंथा ने खुद इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनका तलाक एक व्यक्तिगत मामला था। इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी। सामंथा ने लोगों से उनके तलाक के बारे में अटकलें लगाना बंद करने का भी अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें: स्कूल टॉपर थीं Samantha Ruth Prabhu, मैथ में आए थे फुल मार्क्स, एक्ट्रेस की 10th की मार्कशीट हुई वायरल