Koo Studio चुनावी हलचल- चुनाव में चढ़ते या घटते मतदान का प्रतिशत किस बात का संकेत है?

चुनाव में एक-दूसरे की पार्टियों पर जमकर हमला बोला जा रहा है। हर पार्टी खुद लेकर आश्वस्त है कि वह सरकार बनाने जा रही है। इस चुनाव में मुद्दा रोजगार महंगाई कोरोना और कानून व्यवस्था आदि का है।