Siddaramaiah Vs Somanna: वरुणा में सिद्धरमैया की साख दांव पर, कांग्रेस-BJP प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर

Varuna Seat in Karnataka Election 2023 सिद्धारमैया का इस सीट पर उनका मुकाबला चार बार के विधायक भाजपा के सोमन्ना से है। सिद्दारमैया खुद नौ बार विधायक रह चुके हैं। सोमन्ना दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धारमैया के लिए यह चुनाव जितना बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।