Move to Jagran APP

MP Political Crisis : कांग्रेस का आरोप, बेंगलूरु में जीतू पटवारी व लखन सिंह के साथ मारपीट व गिरफ्तार

MP Political Crisis LIVE कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरु गए थे। उनके साथ मारपीट की गई

By Manish PandeyEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 09:53 AM (IST)Updated: Thu, 12 Mar 2020 04:30 PM (IST)
MP Political Crisis : कांग्रेस का आरोप, बेंगलूरु में जीतू पटवारी व लखन सिंह के साथ मारपीट व गिरफ्तार
MP Political Crisis : कांग्रेस का आरोप, बेंगलूरु में जीतू पटवारी व लखन सिंह के साथ मारपीट व गिरफ्तार

नई दिल्ली, एजेंसियां।  मध्य प्रदेश में जारी उठापटक के बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरु गए हैं। उनके साथ मारपीट की गई तथा हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है और हमारे मंत्रियों और विधायकों को रिहा नहीं करती है, तो हमें इसे अदालत में ले जाएंगे। बता दें कि ये आरोप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , पीसी शर्मा व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पीसीसी कार्यालय के राजीव गांधी सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये लगाया है।

loksabha election banner

कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा के कमल को थाम लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सिंधिया ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली। भाजपा ने भोपाल में सिंधिया के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की है।

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया दोपहर विमान से भोपाल पहुंचेंगे। राजा भोज एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यकल तक उनके रोड शो की तैयारी की गई है, यहां से वो भाजपा कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे।

MP Political Crisis LIVE: 

दिग्विजय सिंह का भाजपा पर आरोप

मध्य प्रदेश में राजनीतिक हालात पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता, क्योंकि 19 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। उन्हें शारीरिक रूप से अध्यक्ष के सामने आकर बताना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन विधायकों को बीजेपी ने बंधक बना रखा है।

भोपाल नगर निगम ने हटाए सिंधिया के पोस्टर

भोपाल में भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। भोपाल नगर निगम ने रास्तों पर लगे सारे पोस्टर-बैनर हटा दिए है

अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह ने कहा कि मुझे यकीन है कि पार्टी में उनका शामिल होना मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के बीजेपी के संकल्प को और मजबूत करेगा।

राजनाथ सिंह से मिले सिंधिया

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात शुरू कर दी है। इसी दौरान वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई।

सिंधिया के लिए स्वागत कार्यक्रम

भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पार्टी से दे रहे इस्तीफा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कई अन्य लोगों ने भी पार्टी छोड़ना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के लगभग हर हिस्से से इस्तीफे आने शुरू हो गए हैं। सिंधिया के पार्टी में शामिल होने के बाद अब तक सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई है।

राज्यसभा उम्मीदवार बनाया

पार्टी में शामिल होने के साथ ही भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का एलान कर दिया है। माना जा रहा है कि बजट सत्र की समाप्ति के बाद संभावित कैबिनेट विस्तार में सिंधिया को केंद्र सरकार में भी स्वतंत्र प्रभार के मंत्री की कुर्सी मिल सकती है।

जफर इस्लाम ने भी अहम भूमिका निभाई

सिंधिया काफी अरसे से यह संदेश दे रहे थे कि वह कांग्रेस से नाराज हैं लेकिन खुले तौर पर भाजपा की ओर झुकाव का संकेत देने से बच भी रहे थे। माना जा रहा है कि पिछले एक पखवाड़े में जब उनकी नाराजगी चरम पर थी, तब भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से संपर्क साधा गया था। पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भी अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.