जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा के 70 वर्ष पूरे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने फूंके थे प्राण

वर्ष 1977 में जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हुआ और दोहरी सदस्यता के सवाल पर अलग होकर 1980 में वह ‘भारतीय जनता पार्टी’ बन गई। नाम अलग होने के बावजूद आम आदमी भी यह समझता है कि जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी एक ही है।