Move to Jagran APP

आंध्र प्रदेश के नए CM बने जगनमोहन रेड्डी, शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता

Jagan mohan Reddy Oath ceremony जगनमोहन रेड्डी आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उनके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कई नेताओ को आमंत्रित किया गया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Published: Thu, 30 May 2019 08:05 AM (IST)Updated: Thu, 30 May 2019 12:59 PM (IST)
आंध्र प्रदेश के नए CM बने जगनमोहन रेड्डी, शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता
आंध्र प्रदेश के नए CM बने जगनमोहन रेड्डी, शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे कई दिग्गज नेता

हैदराबाद, एएनआइ। Jagan mohan Reddy swearing in ceremony वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख येदुगुरी संदिंटि जगनमोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) गुरुवार (30 मई) को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए विजयवाड़ा के समीप आईजीएमसी स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। 

prime article banner

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अन्य पार्टियों के नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान एम के स्टालिन भी विजयवाड़ा पहुचे। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। आंध्र के विभाजन के बाद जगन मोहन रेड्डी ने दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।जानकारी के लिए बता दें कि वाइ एस रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस राजशेखर रेड्डी के बेटे है।

   

 जगनमोहन रेड्डी शपथ समारोह Live Updates 
- जगनमोेहन रेड्डी ने ली आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ। राज्यपाल इएसएल नरसिम्हा राव ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

-विजयवाड़ा में सीएम पदनाम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पहुंच गए है।

-शपथ समारोह में शामिल होने के लिए 46 वर्षीय जगनमोहन  रेड्डी खुली जीप में सवार होकर लोगों को धन्यवाद करते हुए विजयवाडा स्थित इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम पहुंचे। 

कल रात भारी बारिश आंधी और तूफान के चलते पूरा कार्यक्रम स्थल बर्बाद हो गया था। हालांकि इसे जल्द ही ठीक भी कर दिया गया। बता दें कि जगतमोहन रेड्डी की पार्टी वायईएसआप ने हाल ही में हुआ विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। पार्टी ने राज्य में 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटें अपने नाम की जबकि राज्य में लोकसभा की 25 सीटों में से 22 अपने नाम की। इस समारोह के लिए राज्यपाल नरसिम्हा राव बुधवार दोपहर ही हैदराबाह पहुंच गए थे।   

गौरतलब है कि जगन मोहन रेड्डी ने कांग्रेस से अलग होकर सात दिसंबर, 2010 को नई पार्टी के गठन का ऐलान किया था। मार्च 2011 में जगन मोहन रेड्डी ने अपने पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के नाम पर नई पार्टी का ऐलान किया। इसके बाद जगन मोहन ने अपनी पार्टी का नाम वाईएसआर कांग्रेस रखा। यहीं से उनके राजनीतिक सफर की एक नई शुरुआत हुई।इसके बाद  लोकसभा चुनाव (2009) में जगन मोहन रेड्डी ने कडपा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और पहली बार संसद की सीढ़ियां चढ़ीं थीं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.