Move to Jagran APP

Surgical Strike 2: पाकिस्‍तान ने परमाणु हथियारों की कमेटी की बैठक बुलाई, दी ये धमकी

भारतीय वायुसेना के बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बड़ी बैठक बुलाई है।

By Tilak RajEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 11:06 AM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 11:19 AM (IST)
Surgical Strike 2: पाकिस्‍तान ने परमाणु हथियारों की कमेटी की बैठक बुलाई, दी ये धमकी
Surgical Strike 2: पाकिस्‍तान ने परमाणु हथियारों की कमेटी की बैठक बुलाई, दी ये धमकी

नई दिल्‍ली, जेएनएन। Surgical Strike 2 के बाद शायद पाकिस्‍तान को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्‍या और कैसे हो गया? भारतीय वायुसेना के बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाकिस्तानी सेना की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। राष्‍ट्रीय सुरक्षा समिति के पास ही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की शक्ति होती है।

loksabha election banner

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने संकेत दिया है कि वो भारत को करारा जवाब देने की तैयारी में जुटे हुए हैं। गफूर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर भारत हमला करता है, तो पाकिस्तान जवाब देने का सोचेगा नहीं, जवाब देगा। हम फिर दोहराते हैं कि हम चौंकाएंगे और हमारा जवाब अलग तरीके का होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है और सब जानते हैं कि यह क्या है।

गफूर ने एक बार फिर गीदड़भभकी के लहजे में कहा कि अब भारत इंतजार करे, हमने तय कर लिया है कि हम जवाब देंगे। हालांकि, डिफेंस एक्‍सपर्ट की मानें तो पाकिस्‍तान एक बार फिर सिर्फ भारत को डराने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्‍तान पर चारों ओर से अतंरराष्‍ट्रीय दबाव है। अमेरिका कई बार पाकिस्‍तान को आतंकियों पर कार्रवाई करने के बारे में कह चुका है। ऐसे में पाकिस्‍तान का भारत को जवाब देना मुमकिन नहीं लगता है। दरअसल, पाकिस्‍तान इस समय बौखलाया हुआ है।

भारत भी पाकिस्‍तान की चालों को समझता है। इसलिए सीमाओं पर सेनाएं सर्तक हैं। तीनों सेनाओं के लिए जरूरी प्रस्तावों को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा मुलाकात करेंगे।

बता दें कि Pulwama Terror Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान में Surgical Strike2 की है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर Air Strikes की। वायुसेना ने 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। विदेश सचिव विजय गोखले ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वायुसेना के इस पराक्रम की पुष्टि की है। विदेश सचिव ने बताया कि 14 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया कि इंटेलिजेंस के मुताबिक जैश-ए-मुहम्मद भारत पर और भी फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। इन हमलों को रोकने के लिए भारत ने मंगलवार तड़के हवाई हमला किया। इस हमले में बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद का सबसे बड़े कैम्प को तबाह कर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.