निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर दिया स्पष्टीकरण
फिलहाल सिर्फ उन्हीं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अंदर जाने दिया जा रहा है जिन्होंने पहले से अधिकारियों से मिलने का समय ले रखा है।
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी है, ऐसी खबरें सुनने को मिल रही थीं। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने ऐसी खबरों को सिरे से नकार दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय से जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय के भीतर मीडियाकर्मियों के प्रवेश के संबंध में एक प्रक्रिया तय की गई है और मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल सिर्फ उन्हीं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अंदर जाने दिया जा रहा है, जिन्होंने पहले से अधिकारियों से मिलने का समय ले रखा है। इस बारे में वित्त मंत्री के कार्यालय से जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि मंत्रालय के भीतर मीडियाकर्मियों के प्रवेश के संबंध में एक प्रक्रिया तय की गई है और मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, विपक्ष को ऐसे में एक और मौका सरकार पर हमला करने के लिए मिल गाया है।
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी स्पष्टीकरण में बताया गया है कि पीआईबी से मान्यता प्राप्त सहित सभी मीडियाकर्मियों को पहले से लिए गए अप्वाइंटमेंट के आधार पर नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश दिया जाएगा। हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि यहां प्रवेश पर और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। अधिकारियों से मिलने का समय लेने के बाद पीआईबी कार्ड धारकों को अलग से प्रवेश पास बनवाने की जरूरत नहीं होगी।