Move to Jagran APP

Election Tracker : थमा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, उधर छत्‍तीसगढ़ में भाजपा के काफिले पर नक्‍सली हमला, विधायक की मौत

आज प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया। दूसरी ओर छत्‍तीसगढ़ में हुए नक्‍सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई।जानिये दिनभर की बड़ी घटनाएं...

By Vikas JangraEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 11:23 AM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 08:47 PM (IST)
Election Tracker : थमा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, उधर छत्‍तीसगढ़ में भाजपा के काफिले पर नक्‍सली हमला, विधायक की मौत
Election Tracker : थमा पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, उधर छत्‍तीसगढ़ में भाजपा के काफिले पर नक्‍सली हमला, विधायक की मौत

Election Tracker: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार जोरों पर है। 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में अब बेहद कम वक्त बचा है। इस चुनावी गहमागहमी में कौन नेता कहां प्रचार कर रहा है और चुनाव की अन्य गतिविधियां क्या चल रही हैं। इन सभी खबरों को हमने एक जगह लाने की कोशिश की है, जिसे Election Tracker नाम दिया है। आइए जानते हैं आज दिनभर क्या-क्या हुआ...

loksabha election banner

प्रथम चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार 
11 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम गया। 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इनमें अंडमान और निकोबार, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। 
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा के काफिले पर नक्‍सली हमला, विधायक की मौत, चार जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। उनके साथ ही घटना में सुरक्षा में तैनात चार जवान भी शहीद हो गए। इस घटना के बाद छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने हाइ लेवल मीटिंग बुलाई है। पीएम मोदी ने हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि भीमा मांडवी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। मेरी संवेदनाएं विधायक के परिवार के साथ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सैनिकों की हत्या करने वाले देश से कोई शांतिवार्ता नहीं: अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हम ऐसे देश से किसी तरह की शांतिवार्ता के पक्ष में नहीं है, जो हमारे सैनिकों की हत्या करता है। तेलंगाना के शमशाबाद में मंगवार को एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर हमारी सरकार का रुख एकदम स्पष्ट है। हमने पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और इस साल एयर स्ट्राइक कर अपना रुख पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत में कुछ लोगों को हैं आतंकियों के मार जाने का दर्द : मोदी
पीएम मोदी ने आज कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्‍होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों को मारा, लेकिन यहां भारत में कुछ लोगों को दर्द हो रहा है। यहां के मुख्यमंत्री को एक कदम आगे बढ़ गए और कहते हैं कि हमारी सेना की वीरता की बात नहीं होनी चाहिए। इससे उनके वोटबैंक को नुकसान पहुंचता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनुच्‍छेद 35A पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए विशेष इंटरव्‍यू में राजनाथ सिंह ने अनुच्‍छेद 35A पर खुल कर बात की। अनुच्‍छेद 35A पर पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती के बयान पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हताशा के अलावा कुछ नहीं है। वह कुछ भी कह सकती हैं लेकिन हम वही करेंगे जो हमने तय किया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हमने कभी यह वादा नहीं किया कि लोगों के खातों में 15 लाख रुपये आएंगे। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मायावती को चाहिए मुसलमानों का वोट तो बाकी लोग भाजपा को करें मतदान: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिलखुवा में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मायावती पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि अगर उन्हें सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए और बाकी वोट नहीं चाहिए तो शेष मतदाता भाजपा को वोट करें। उन्होंने कहा कि अगर मायावती का उद्धार अली करेंगे भाजपा का उद्धार बजरंग बली करेंगे।
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साक्षी महाराज को नामांकन में ताकत दिखाना पड़ा महंगा, आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
नामांकन के दौरान ताकत दिखाने के चक्कर में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद साक्षी महाराज आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए। नामांकन जुलूस में अनुमति से कहीं अधिक वाहनों के शामिल होने पर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शनिवार को सादगी के साथ एक सेट पर्चा भरने वाले सांसद साक्षी महाराज ने सोमवार को नामांकन जुलूस के साथ दूसरा सेट दाखिल किया था। जुलूस के लिए केवल 13 वाहनों की अनुमति दी गई थी लेकिन, जब वह निकले तो वाहनों का लंबा काफिला था। 
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लालू अस्‍पताल से कर रहे राजनीति, SC में CBI ने दाखिल किया हलफनामा
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका के मामले में जवाब दाखिल कर दिया है। सीबीआइ की ओर से दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव जेल-अस्‍पताल से रहकर राजनीति कर रहे हैं। एजेंसी की ओर से लालू को बेल नहीं देने की मांग की गई है। विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.