Move to Jagran APP

COVID-19: तमिलनाडु को केंद्र से मिला 500 करोड़ रु से ज्यादा का दान

भारत में अब तक कोरोना के 22 लाख 68 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और मरने वालों की संख्या 45 हजार से ज्यादा हो गई है।

By Nitin AroraEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 04:35 PM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 04:35 PM (IST)
COVID-19: तमिलनाडु को केंद्र से मिला 500 करोड़ रु से ज्यादा का दान
COVID-19: तमिलनाडु को केंद्र से मिला 500 करोड़ रु से ज्यादा का दान

चेन्नई, एएनआइ। मुख्यमंत्री एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा, तमिलनाडु को इमरजेंसी रिस्पांस और हेल्थ सिस्टम प्रिपरेशन के तहत 2 किश्तों में केंद्र से 512.64 करोड़ रुपये मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में पलानीस्वामी ने कहा, 'हमने इमरजेंसी रिस्पांस एंड हेल्थ सिस्टम्स प्रिपेयडनेस पैकेज के तहत 2 किश्तों में केंद्र से 512.64 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। मेरा अनुरोध है कि यह पैकेज 3,000 करोड़ रुपये तक हो, मैंने ऐसा अनुरोध किया था।'

prime article banner

पीएम मोदी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संबंधित स्थिति पर चर्चा के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की। महामारी से प्रभावित दूसरे राज्य तमिलनाडु में सोमवार को 5,914 नए मामले दर्ज किए गए और 114 मौतें हुईं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 3,02,815 है, जिसमें 53,009 सक्रिय मामले, 2,44,675 डिस्चार्ज मरीज और 5,041 मौतें शामिल हैं।

विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 2 करोड़ के पार पहुंच गई। दुनियाभर के कोविड मीटर की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,00,23,016 पहुंच गई है। अब तक कुल मौतें 733,973 हो चुकी हैं। वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले कुछ दिनों में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि यहां कोविड19 से ठीक होने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी तक 15 लाख 83 हजार 490 मरीज ठीक हो गए हैं

भारत में अब तक कोरोना के 22 लाख 68 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और मरने वालों की संख्या 45 हजार से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 601 मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान छह लाख 98 हजार 290 सैंपल टेस्ट हुए हैं। देश में चार दिन बाद 60 हजार से कम मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 22 लाख 68 हजार 676 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से छह लाख 39 हजार 929 एक्टिव केस है। 15 लाख 83 हजार 490 मरीज ठीक हो गए हैं और 45 हजार 257 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक दो करोड़ 52 लाख 81 हजार 848 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। एक्टिव केस 28.21 फीसद है। रिकवरी रेट 69.80 और मृत्यु दर 1.99 फीसद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.