Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'यह दुर्भाग्यपूर्ण बयान है... ' PM मोदी के अंबानी-अदाणी वाले बयान पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला,

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबानी-अदाणी वाले बयान पर तेलंगाना के मंत्री और कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठा एक व्यक्ति किसी के बारे में ऐसी अपमानजनक और पूरी तरह से झूठी टिप्पणी कर रहे हैं। तेलंगाना के लोग ऐसी झूठी बातों पर ध्यान नहीं देंगे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Thu, 09 May 2024 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी के अंबानी-अदाणी वाले बयान पर सियासी हंगामा मच चुका है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, हैदराबाद। पीएम मोदी के अंबानी-अदाणी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,"जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने (राहुल गांधी) अंबानी, अदाणी को गाली देना बंद कर दिया"

    पीएम मोदी ने कहा,"क्या सौदा हुआ है। आपने रातों रात अंबानी, अदाणी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी, अदाणी को गाली दी और रातों रात गालियां बंद हो गईं। मतलब कोई न कोई चोरी का माल, टेंपो भर भरकर आपने पाया है। देश को जवाब देना पड़ेगा।"

    तेलंगाना के लोग पीएम की झूठी बातों पर भरोसा नहीं करेंगे: उत्तम कुमार रेड्डी

    प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर तेलंगाना के मंत्री और कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठा एक व्यक्ति किसी के बारे में ऐसी अपमानजनक, अपमानजनक और पूरी तरह से झूठी टिप्पणी कर रहे हैं। तेलंगाना के लोग ऐसी झूठी बातों पर ध्यान नहीं देंगे।

    कांग्रेस नेता ने आगे कहा, पीएम मोदी ने देश के पोर्ट अदाणी को किस फायदे के लिए दी है। वो सभी को एक तरह सोचते हैं।

    तेलंगाना के करीमपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस के 'शहजादा' '5 उद्योगपतियों' की बात करते थे और फिर उन्होंने केवल "अंबानी और अदाणी" की बात करना शुरू कर दिया और अब वे उन पर चुप हैं।

    राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज

    वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या 'टेम्पो' में पैसे लेना उनका 'व्यक्तिगत अनुभव' है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "नमस्कार, मोदी जी! क्या आप डर गए? आमतौर पर आप अंबानी जी और अडानी जी के बारे में केवल बंद दरवाजे के पीछे ही बात करते हैं।"

    राहुल गांधी ने आगे कहा कि पहली बार, आपने सार्वजनिक रूप से अंबानी-अडानी कहा था। और आप यह भी जानते हैं कि वे टेम्पो में पैसा देते हैं।" राहुल गांधी ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा, क्या यह आपका व्यक्तिगत अनुभव है? एक काम करें, उनके आवास पर सीबीआई-ईडी भेजें और जांच कराएं।

    यह भी पढ़ें: Lok sabha Election 2024: बयान दे​कर घिरे शरद पवार, कांग्रेस में विलय को लेकर कह दी 'बड़ी बात', इंडी गठबंधन के दल भी असहमत