Move to Jagran APP

राम मंदिरः सीएम योगी ने कहा- इस बार राम के नाम का दीया जलाएं, दिवाली बाद शुरू होगा काम

योगी ने देश भर के लोगों से अपील की है कि इस बार अपने घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं। दिवाली बाद काम शुरू होगा ।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 11:12 AM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 12:28 AM (IST)
राम मंदिरः सीएम योगी ने कहा- इस बार राम के नाम का दीया जलाएं, दिवाली बाद शुरू होगा काम
राम मंदिरः सीएम योगी ने कहा- इस बार राम के नाम का दीया जलाएं, दिवाली बाद शुरू होगा काम

 नई दिल्ली (एएनआइ)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक चुनावी रैली में कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। योगी ने देश भर के लोगों से अपील की है कि इस बार अपने घरों में प्रभु राम के नाम का एक दीपक जलाएं। दिवाली बाद काम शुरू होगा ।

loksabha election banner

राजस्थान के बीकानेर में एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मस्थल उपासना के नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकात्मकता के भी स्थल हैं और प्रत्येक नागरिक के लिए धर्मस्थल खुले रहने चाहिए, यह आज के समय की जरूरत है। योगी ने बीकानेर में श्रीनवलेश्वर मठ सिद्धपीठ में योगी श्रीमत्स्येंद्रनाथ, योगी गुरु गोरक्षनाथ और भगवान आदित्यदेव की प्रतिमाओं का अनावरण किया।

जलाएं राम के नाम का दीया

लोगों को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि नाथ संप्रदाय परंपरा ने भी समाज को नई दिशा देने में बड़ी भूमिका निभाई है। सीएम ने महापुरुषों के जीवन को अनुकरणीय बताया और कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन आदर्शमय रहा है।

सर्वसम्मति के अलावा अन्य विकल्प की बात कर चुके है योगी
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राम मंदिर देश एवं दुनिया के करोड़ों लोगों के आस्था से जुड़ा मुद्दा है। यह देश खासकर उप्र के शांति, सौहार्द, विकास और शांति व्यवस्था से भी जुड़ा मसला है। मैं चाहता हूं कि सर्वसम्मत से इसका हल निकले तो बेहतर, अन्यथा और भी विकल्प हैं। सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में योगी ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट देश के 125 करोड़ लोगों के भरोसे का प्रतीक है। लोग हर जगह से थक-हार कर वहां शीघ्र इंसाफ के लिए जाते हैं। उनकी उम्मीद पूरी होनी चाहिए।

अयोध्या को मिलेगी खास सौगात
इस दीपोत्सव को अयोध्या को खास सौगात मिलना तय है। उस दिन वहां खास अतिथि के रूप में आ रहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जुंग-सू कोरिया की रानी हियो ह्वांग की याद में 50 करोड़ की लागत से बनने वाले स्मारक की बुनियाद रखेंगी। यह स्मारक दोनों देशों के प्राचीन रिश्ते को याद दिलाता रहेगा। माना जाता है कि रानी हियो अयोध्या की राजकुमारी थीं। उनका मूल नाम सूरीरत्ना था। कोरिया के राजकुमार किम सूरो से शादी करने के बाद उनका नया नाम पड़ा। इसके अलावा मुख्यमंत्री भी अयोध्या के विकास के लिए बड़ी सौगात दे सकते हैं।

राम मंदिर का निर्माण मेरा सपना, जो भी हो करने के लिए तैयार हूंः उमा भारती
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत गर्म है। इसी क्रम में इस बार केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उनसे जो बन पड़ेगा वह करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उनका सपना है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से यह मांग उठ रही है कि राम मंदिर बनाने के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। हालांकि, यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और जनवरी में इस पर सुनवाई होगी।

उमा भारती ने कहा कि मैं राम जन्‍मभूमि आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल थी। उससे जुड़े एक मामले की सुनवाई अभी भी चल रही है। मुझे इस पर गर्व है। राम मंदिर का निर्माण मेरा सपना है, इसके लिए मेरी ओर से जिस पहल की आवश्‍यकता होगी, मैं करने को तैयार हूं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.