नई दिल्ली, एएनआई। महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की तमाम अटकलों के बीच पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का गुरुवार को बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने ऐसी किसी भी बात का खंडन करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से काल्पनिक है।

PM जहां चाहेंगे, मैं वहीं रहूंगा: कैप्टन अमरिंदर सिंह

पत्रकारों को दिए बयान में उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता हूं। किसी ने भी इस बारे में मुझसे कोई बात नहीं की है। यह पूरी तरह से काल्पनिक है।' बीजेपा नेता ने आगे कहा कि मैंने इससे पहले पीएम मोदी से कहा था, मैं उनके साथ हूं। जहां वह चाहते हैं कि मैं वहीं रहूंगा।'

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, बुजुर्गों को भी राहत, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा

यह भी पढ़ें- Fact Check: बिहार के पूर्णिया में पाकिस्तानी झंडा नहीं, इस्लामी झंडा फहरा रहा था

Edited By: Ashisha Singh Rajput