Bypoll Result 2025 Live Updates: सात राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी, BJP का खाता खुला; जानें कांग्रेस का हाल
आज सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। मतगणना शुरू हो चुकी है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कौन सी पार्टी इन सीटों पर जीत हासिल करती है। इन नतीजों का असर राज्य की राजनीति पर भी पड़ेगा और राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।
-1763098643293.webp)
आज छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज बिहार चुनाव के नतीजों का एलान होना है। मतगणना शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो चुके हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा बडगाम से इस्तीफा देने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान होगा। अब्दुल्ला ने 2024 के विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीतने के बाद गांदरबल सीट को बरकरार रखने और बडगाम सीट खाली करने का फैसला किया था। बडगाम उपचुनाव में कुल 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनल कांफ्रेंस ने इस निर्वाचन क्षेत्र से आगा महमूद, पीडीपी ने आगा सैयद मुंतजिर और भाजपा ने सैयद मोहसिन को मैदान में उतारा है।
जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी के हाथ लगी जीत
जम्मू कश्मीर की नगरोटा सीट पर बीजेपी की देवयानी राणा को जीत हासिल हुई है। उन्होंने 24 हजार वोट से जीत हासिल की है।
मिजोरम की डंपा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट को मिली जीत
मिजोरम की डंपा विधानसभा उपचुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट को जीत मिली है। पार्टी के उम्मीदवार डॉ. आर. लालथंगलियाना 562 वोटों से जीत हासिल की है।
तरनतारन से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा आगे
शुरुआती रुझानों के अनुसार, पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू से 374 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।
जम्मू कश्मीर: बडगाम विधानसभा उपचुनाव के 17वें राउंड में एनसी के आगा सैयद महमूद अल मोसावी आगे
जम्मू कश्मीर के बडगाम विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों के अनुसार, 17वें राउंड की मतगणना के बाद एनसी के आगा सैयद महमूद अल मोसावी पीडीपी के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी से 624 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
झारखंड: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम के सोमेश चंद्र सोरेन आगे
झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों के अनुसार, जेएमएम के सोमेश चंद्र सोरेन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामदास मुर्मू से 20वें राउंड की मतगणना के बाद 2164 वोटों से आगे चल रहे हैं।
ओडिशा: नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के जय ढोलकिया आगे
ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा की जय ढोलकिया, 26वें राउंड की मतगणना के बाद बीजद की स्नेहांगिनी छुरिया से 3547 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं।
राजस्थान: अंता उपचुनाव में कांग्रेस के प्रमोद जैन आगे
राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस के प्रमोद जैन "भाया" 1/20 राउंड की मतगणना के बाद 246 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
जुबली हिल्स उपचुनाव सीट पर कांग्रेस के नवीन यादव आगे
जुबली हिल्स (तेलंगाना) विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के अनुसार, कांग्रेस के नवीन यादव 1/10 राउंड की मतगणना के बाद बीआरएस के मगंती गोपीनाथ से 47 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
पंजाब के तरनतारन से SAD उम्मीदवार आगे
पंजाब तरनतारन सीट उपचुनाव पर SAD उम्मीदवार सुखविंदर कौर आगे चल रहीं हैं।
नगरोटा से बीजेपी की देवयाणी राणा आगे
नगरोटा से भारतीय जनता पार्टी की देवयाणी राणा आगे चल रही है। पहले राउंड की वोटिंग में वह जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार से आगे हैं।
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर मतगणना शुरू
तेलांगना के जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। यह सीट सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार और बीआरएस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। मतगणना 10 चरणों में पूरी होगी। अधिकारियों ने बताया कि 11 नवंबर को हुए मतदान में 48.49 प्रतिशत वोट पड़े थे। कुल 4.01 लाख मतदाता थे, जबकि 1.94 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतगणना के लिए सुरक्षा समेत व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के इस साल जून में निधन के कारण यह उपचुनाव कराना पड़ा था। भाजपा ने एल दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि गोपीनाथ की विधवा सुनीता बीआरएस की उम्मीदवार हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव हैं। उन्हें असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का भी समर्थन प्राप्त है।
जम्मू-कश्मीर: नगरोटा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतगणना शुरू
नगरोटा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई। यह सीट भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव 11 नवंबर को हुए थे।
#WATCH | Visuals from outside a counting centre in Jammu. Counting of votes for the Nagrota Assembly by-election began at 8 am.
— ANI (@ANI) November 14, 2025
The seat fell vacant following the demise of sitting BJP MLA Devender Singh Rana; by-elections were held on November 11. pic.twitter.com/bPvbCi57Xh
8 विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है।
