गुजरात दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी पर भाजपा का तीखा हमला, कहा- वे विदेश में किससे मिलते हैं बताएं
गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी पर भाजपा ने तीखा हमला बोला। पूछा- क्या राहुल बता सकते हैं कि वे खुद किससे मिलीभगत किए हुए हैं। जब वह विदेश जाते हैं तो किससे मिलते हैं? भाजपा ने कहा कि असल में कांग्रेस नेता को दूसरों को दोष देने की बजाय खुद आत्ममंथन करना चाहिए।

पीटीआई, नई दिल्ली। गुजरात दौरे के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी पर भाजपा ने तीखा हमला बोला। पूछा- क्या राहुल बता सकते हैं कि वे खुद किससे मिलीभगत किए हुए हैं। जब वह विदेश जाते हैं तो किससे मिलते हैं?
यही नहीं, पार्टी ने कहा कि असल में कांग्रेस नेता को दूसरों को दोष देने की बजाय खुद आत्ममंथन करना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल को पहले यह समझना चाहिए कि उनकी पार्टी की चुनावी हार के लिए वे स्वयं जिम्मेदार हैं और अपनी विफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना उन्हें बंद करना चाहिए।
कांग्रेस की स्थिति तब से ज्यादा बिगड़ गई है
त्रिवेदी ने कहा कि असल में कांग्रेस की स्थिति तब से ज्यादा बिगड़ गई है जब से राहुल और सोनिया गांधी पार्टी में शीर्ष पर आए हैं। उन्होंने चुटकी ली कि कांग्रेस के 140 साल के इतिहास के सबसे असफल नेता गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे थे ताकि उन्हें सफलता का मूल मंत्र सिखा सकें।त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार संवैधानिक संस्थाओं, सरकार और मीडिया पर दोषारोपण करने के बाद अब अपने ही लोगों को दोष दे रहे हैं।
अपनी पार्टी के लोगों को अपमानित किया- भाजपा
उन्होंने कहा- ''आपको कभी भी ऐसा उदाहरण नहीं मिलेगा जहां कोई नेता सार्वजनिक रूप से अपनी ही पार्टी के लोगों को इस तरह अपमानित करता हो।''
बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- ''राहुल गांधी ने गुजरात में खुद को और अपनी पार्टी को ट्रोल किया है। वे अपनी विफलताओं के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दोष दे रहे थे।'' उन्होंने कहा- ''अगर चुनाव में पार्टी को हराना एक कला है तो कलाकार राहुल गांधी हैं।''
त्रिवेदी ने लगाए ये आरोप
त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस से कोई भी कभी गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा देखने नहीं गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आदर्शों से पार्टी बहुत दूर चली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।