Move to Jagran APP

तेलंगाना: CEO से BJP की मांग, कहा- निष्पक्ष उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की हो तैनाती

Telangana Dubakka Bypoll तेलंगाना स्थित दुब्बका (Dubakka) में उपचुनाव को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष भाजपा ने रिप्रेजेंटेशन दिया है और निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान के लिए केंद्रीय बलों के तैनाती की मांग की है।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 28 Oct 2020 09:37 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 09:37 AM (IST)
तेलंगाना:  CEO से  BJP की मांग, कहा- निष्पक्ष उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की हो तैनाती
तेलंगाना के दुबक्का उपचुनाव के लिए तैयारी जोरों पर

हैदराबाद, एएनआइ। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party, BJP) ने  मंगलवार को  राज्य के मुख्य  चुनाव अधिकारी (State Chief Election Officer, CEO) से  दुबक्का उपचुनाव में निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव के लिए सीबीआइ जांच और  केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की। BJP राष्ट्रीय सचिव इंद्रसेन रेड्डी (Indrasena Reddy) ने कहा, ' राज्य सरकार पूरी तरह पुलिस व रेवेन्यू अधिकारियों का दुरुपयोग कर रही है। पुलिस ने  राजस्व अधिकारियों द्वारा निर्देशों की आड़ में छापेमारी करना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) और वित्त मंत्री टी हरिश राव ( T Harish Rao) एक ही राज्य से हैं।   

loksabha election banner

BJP राष्ट्रीय सचिव इंद्रसेन रेड्डी (Indrasena Reddy) ने कहा, ' राज्य सरकार पूरी तरह पुलिस व रेवेन्यू अधिकारियों का दुरुपयोग कर रही है। पुलिस ने  राजस्व अधिकारियों द्वारा निर्देशों की आड़ में छापेमारी करना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) और वित्त मंत्री टी हरिश राव ( T Harish Rao) एक ही जिले से हैं। इससे संबंधित सिड्डीपेट (Siddipet) नियमित तौर पर उनसे संपर्क में हैं और कमिश्नर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के पक्ष में हैं।'   उन्होंने आगे कहा, ' हमने मुख्य चुनाव अधिकारी को मेमोरेंडम सौंप दिया है जिसमें दुबक्का उपचुनाव के पहले तेलंगाना पुलिस द्वारा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत भाजपा उम्मीदवार और उनके परिजनों, रिश्तेदारों और स्टार कैंपेनर  के शोषण के खिलाफ तुरंत कार्रवाई का आग्रह किया है।' 

भाजपा के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बी संजय कुमार ने दुबक्का विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एम रघुनंदन राव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि रघुनंदन राव वर्तमान में पार्टी के प्रदेश सचिव हैं। इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव है जो तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायक एस रामलिंगा रेड्डी के निधन के कारण आयोजित किया जा रहा है। 

उन्होंने आगे कहा, '26 अक्टूबर को घटी घटना के लिए हमने मामले में सीबीआइ जांच की भी मांग की है। हमने स्वतंत्र व निष्पक्ष उपचुनाव के लिए दुबक्का में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।'  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.