जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराये जाने के कांग्रेस के आरोपों को भाजपा ने चर्चा में बने रहने का स्टंट करार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि सच्चाई यह है राहुल गांधी ने यात्रा के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को पर्याप्त सूचना ही नहीं दी।
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पष्टीकरण से सबकुछ साफ हो गया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा की कोई कमी नहीं थी। यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 15 कंपनियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां तैनात की गईं। यात्रा के आयोजकों से मिली सूची के आधार पर भाग लेने वालों की पूरी जांच के बाद ही इसमें शामिल होने दिया गया है, लेकिन आयोजकों ने बनिहाल में यात्रा में शामिल होने की सूची जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को नहीं उपलब्ध नहीं कराई।
भाजपा ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त होने के बावजूद इससे जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जेड प्लस सुरक्षा होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा की पूरी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को एडवांस में देनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की यात्रा को एक किलोमीटर के बाद ही रोक दिया गया, लेकिन इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को नहीं दी गई।
उन्होंने कहा कि इस तरह के अनर्गल आरोप लगाकर सिर्फ सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने का काम किया जा रहा है। भाजपा ने इसे चर्चा में बने रहने के लिए कांग्रेस की ओछी और घटिया राजनीति करार दिया।