Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद बोले- विकास की बजाय राम मंदिर पर हो गया फोकस इसीलिए हार रहे चुनाव

    भाजपा सांसद संजय काकड़े ने कहा कि विकास की बजाय राम मंदिर जैसे मुद्दों पर फोकस के कारण ही पार्टी हार रही है।

    By Vikas JangraEdited By: Updated: Tue, 11 Dec 2018 04:56 PM (IST)
    भाजपा सांसद बोले- विकास की बजाय राम मंदिर पर हो गया फोकस इसीलिए हार रहे चुनाव

    नई दिल्ली, जेएनएन। पांचों राज्यों की मतगणना जारी है। अभी तक आए नतीजों और रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि तेलंगाना को छोड़कर लगभग सभी जगह सरकार बदल रही है। 

    छत्तीसगढ़ और राजस्थान से भाजपा सरकार की विदाई तय मानी जा रही है। हालांकि अब भी मध्यप्रदेश की स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन कहा यही जा रहा है कि वहां भी कांग्रेस जैसे-तैसे सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगी। अगर बहुमत से पीछे रही तो समाजवादी पार्टी ने समर्थन का ऐलान किया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की सरकार न बनती देख पार्टी के एक सांसद ने हार की वजह बताई है। भाजपा सांसद संजय काकड़े ने कहा, 'मैं जानता था कि हम राजस्थान और छत्तीसगढ़ हार जाएंगे लेकिन मध्यप्रदेश के रुझानों से हैरान हूं। मुझे लगता है कि हम 2014 में पीएम मोदी द्वारा लिए विकास के संकल्प को भूल गए और राम मंदिर, स्टैच्यू के अलावा नाम बदलने पर फोकस हो गया।'

    सिद्धू ने कहा- बुरे दिन जाने वाले हैं

    वहीं, तीनों राज्यों में सरकार बनती देख कांग्रेस नेता उत्साहित हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, 'समर्थन का सैलाब, बदलाव है, दिलों में धड़कता इंकलाब है। बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले हैं।' 

    मनीष सिसौदिया ने कहा- जुमलेबाजों की विदाई तय है

    वहीं, भाजपा को सत्ता से बाहर होते देख आम आदमी पार्टी भी उत्साहित है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया, 'आज के चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि ... 'अच्छे दिन' आएंगे ही नहीं! जुमलेबाज़ों की राष्ट्रीय विदाई तय है।'