Move to Jagran APP

भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा- राक्षस हिरण्यकश्यप की वंशज हैं ममता बनर्जी

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी राक्षस राज हिरण्यकश्यप के खानदान की हैं।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Mon, 03 Jun 2019 10:53 AM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2019 11:36 AM (IST)
भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा- राक्षस हिरण्यकश्यप की वंशज हैं ममता बनर्जी
भाजपा सांसद साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा- राक्षस हिरण्यकश्यप की वंशज हैं ममता बनर्जी

उन्‍नाव, आइएएनएस। भाजपा सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने एक और विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) राक्षस राज हिरण्यकश्यप (demon king Hiranyakashyap) के खानदान की हैं। जब पश्चिम बंगाल की बात होती है तो मुझे राक्षस राज हिरण्यकश्यप की याद आती है जिसने अपने बेटे प्रहलाद (Prahlad) को 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram) कहने पर जेल में डाल दिया था।  

loksabha election banner

भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जब बात आती है तो त्रेतायुग याद आ जाता है। त्रेतायुग में एक राक्षस राजा था हिरण्यकश्यप... जब उसके बेटे ने भगवान का नाम लिया तो उसने उसे जेल में डाल दिया और यातनाएं दी। ऐसा ही इन दिनों पश्चिम बंगाल में हो रहा है। वहां जो कोई भी 'जय श्री राम' का नारा लगा रहा है, उसे यातनाएं देते हुए जेल में भेजा जा रहा है। दरअसल यह लोकसभा चुनाव से उत्पन्न हुई खीज का नतीजा है। 

ममता बनर्जी ने रविवार को कहा था कि भाजपा धार्मिक नारे, 'जय श्री राम' को विकृत रूप से अपने पार्टी के नारे के रूप में काम में लगा रही है। भाजपा इस स्‍लोगन के जरिए धर्म और राजनीति का घालमेल कर रही है। बता दें कि अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित साक्षी महाराज के खिलाफ 34 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्‍होंने पूर्व में कहा था कि बढ़ रही मुस्लिम आबादी को देखते हुए हिंदू औरतों को भी चार बच्‍चे पैदा करना चाहिए। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.