Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों की एकता को चुनौती देने की तैयारी, क्या है बीजेपी का प्लान?

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:08 PM (IST)

    Loksabha Chunav 2024 अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बीजेपी भी अपने पुराने साथियों को एनडीए में लाकर चुनाव लड़ने के प्लान पर काम कर रही है।

    Hero Image
    मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों की एकता को चुनौती देने की तैयारी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को झटका दिया है। वहीं, विपक्षी दल एकजुट होकर बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी में हैं। चुनावी पंडितों का अनुमान है कि विपक्षी दलों की एकता बीजेपी के लिए लोकसभा चुनाव में मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। विपक्ष की इसी रणनीति से निपटने के लिए बीजेपी मिशन 2024 के लिए अपना प्लान तैयार कर रही है। आपको बताते हैं कि बीजेपी अपने किस प्लान पर काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी दल जहां एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी एनडीए से अलग हो चुके अपने पुराने साथियों को साथ लाने की तैयारी में है। दरअसल, बीजेपी को पता है कि एनडीए के पुराने साथियों के साथ मिलकर वो कई राज्यों में गैर एनडीए दलों को मात दे सकती है। यही वजह है कि पुराने साथियों की 'घर वापसी' की तैयारी की जा रही है।

    टीडीपी से बढ़ी बीजेपी की नजदीकियां!

    पिछले कुछ दिनों में टीडीपी और बीजेपी के बीच नजदीकियां बढ़ती देखी जा रही हैं। टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। अब चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों दल गठबंधन कर सकते हैं। करीब पांच साल पहले टीडीपी एनडीए से अलग हो गए थे।

    अकाली दल पर भी नजर

    बीजेपी की नजर टीडीपी के अलावा अकाली दल पर भी है। किसान आंदोलन के दौरान अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और अकाली दल बीजेपी से अलग हो गई थी। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने बीजेपी को सपोर्ट भी किया था। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद दोनों दलों को लगना है कि एक-दूसरे का साथ देना जरूरी है।

    राजभर भी आएंगे बीजेपी के साथ!

    यूपी में बीजेपी की स्थिति सबसे अच्छी है, लेकिन फिर भी सीटों के लिहाज से सबसे राज्य में बीजेपी कोई रिस्त नहीं लेना चाहती है। बीजेपी यहां अपने पुराने साथी ओम पप्रकाश राजभर को साथ ला सकती है। राजभर भी कुछ दिनों से अखिलेश यादव और मायावती के खिलाफ तल्ख तेवर अपनाए हुए हैं।